BJP के लिए बैटिंग खत्म करो, जवानों-किसानों के बारे में सोचो- पूर्व मेजर से कहने लगे पैनलिस्ट, तो अर्णब ने टोका- कोई हद पार न करे मेरे प्रोग्राम की
शो में मौजूद एक पैनलिस्ट ने कहा कि 'जीडी बख्शी जवानों की सेवा में आ जाओ। बीजेपी के लिए बैटिंग बद करो। सेवा करो देश की थोड़ी। थोड़ा जवानों के बारे में सोचो, थोड़ा किसानों का बारे में सोचो।

रिपब्लिक भारत पर डिबेट के दौरान रिटायर्ड जनरल जीडी बख्शी ने गणतंत्र दिवस पर किसानों के ट्रैक्टर रैली को लेकर कहा कि ‘चीन औऱ पाकिस्तान वालों को हमकर हंसने का मौका मत दीजिए। इस दिन हमारे शहीदों को नवाजा जाता है। इस दिन हमारे जवानों को परमवीर चक्र, अशोक चक्र औऱ महावीर चक्र प्रदान करती है। यह भी बताया गया है कि कर्नल संतोष बाबू को महावीर चक्र प्रदान किया जा रहा है, क्या आप नहीं चाहते हैं कि उनकी विधवा यह चक्र रिसीव करें। विधवा से आपको क्या लेना-देना है?’
विधवा से आपको क्या वैमनस्य है? एक अनाथ से आपको क्या लेना-देना है? मैं अपने देश की सेना की बात कर रहा हूं, जो आज के दिन भी लड़ रही है, जो आज के दिन भी तैनात है सारी सीमाओं पर। एक दिन तो मिलता है बेचारों को इन्हें एक दिन तो दे दो। देश के सामने आने, दुनिया के सामने आने और अपनी ताकत का प्रदर्शन करने के लिए इन्हें एक दिन तो मिलता है।’
इसपर शो में मौजूद एक पैनलिस्ट ने कहा कि ‘जीडी बख्शी जवानों की सेवा में आ जाओ। बीजेपी के लिए बैटिंग बद करो। सेवा करो देश की थोड़ी। थोड़ा जवानों के बारे में सोचो, थोड़ा किसानों का बारे में सोचो। इसपर अर्णब गोस्वामी ने कहा कि शांति,,,शांति,,,कोई हद ना पार करे मेरे कार्यक्रम में। कोई हद पार ना करे मेरे कार्यक्रम में’
आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदर्शनकारी किसानों ने आईटीओ इलाके में पुलिसकर्मियों पर हमला किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ी में भी तोड़-फोड़ की।
प्रदर्शनकारियों के एक गुट ने दिल्ली पुलिस के जवान के साथ मारपीट करने का प्रयास किया। दिल्ली पुलिस ने आईटीओ पर किसानों को हिरासत में लेना शुरू कर दिया। काफी किसानों को हिरासत में लेकर बस में बिठाया गया। कई किसानों को उनके ट्रैक्टर से उतारा गया है।