लेने जा रहे हैं कॉम्पैक्ट SUV? ये कार्स हो सकती हैं बेहतरीन विकल्प
भारतीय मार्केट में वैसे तो इस सेगमेंट में कई गाड़ियां हैं पर आपके लिए कौन सी बेहतर होगी, ये हम बताएंगे।

नई गाड़ी खरीदनी है और वह भी वक्त, बजट और भारतीय सड़कों के हिसाब से तब एक कॉम्पैक्ट एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटीलिटी व्हीकल) आपके लिए परफेक्ट कार हो सकती है। भारतीय मार्केट में वैसे तो इस सेगमेंट में कई गाड़ियां हैं पर आपके लिए कौन सी बेहतर होगी, ये हम बताएंगे। मिडिल क्लास परिवार के लिए सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए ये पांच अच्छे विकल्प हो सकते हैंः
1- Renault Kiger: इस सेगमेंट में यह सबसे नई कार है। यह 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन में आती है। सामान्य पेट्रोल वाला मॉडल 71 बीएचपी की पावर और 96एनएम की टॉर्क पैदा करती है, जबकि टर्बोचार्ज्ड इंजन वाला वर्जन 99 बीएचपी की पावर व 160 एनएम की टॉर्क पैदा करता है। गाड़ी में आठ इंची टचस्क्रीन मिलती है, जिसके साथ ऐप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो भी मिलता है। गाड़ी में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, पीएम 2.5 केबिन एयर फिल्टर और तीन ड्राइविंग मोड्स (ईको, नॉर्मल व स्पोर्ट्स) हैं। इसकी कीमत 5.45 लाख रुपए से शुरू होकर 9.55 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
2- Nissan Magnite: निसान के लिए यह गाड़ी गेमचेंज बताई जाती है। यह कार पांच ट्रिम्स (XE, XL, XV, XV Premium व XV Premium – O) में उपलब्ध है। हालांकि, यह सिर्फ पेट्रोल पावर्ड इंजन के साथ ही आती है। गाड़ी के इंजन में फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और सीवीटी गियरबॉक्स भी है। आठ इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी है, जो कि एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है। कार के बेस मॉडल (एक्सई ट्रिम) की कीमत 5.45 लाख रुपए से शुरू होती है और ये 9.35 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
3-Kia Sonet: इस सेगमेंट में सबसे अधिक फीचर्स के साथ आने वाली गाड़ी किया सोनेट कही जा सकती है। इसमें 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम है। साथ ही यूवीओ कनेक्टिविटी सूट, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल पैनल, 4.2 इंची एमआईडी है। कार पेट्रोल और डीजल वेरियंट में आती है। इंजन में छह स्पीड का मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। दाम- 6.8 लाख रुपए से शुरू होकर 12 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाता है।
4-Hyundai Venue: वेन्यू इस पूरे सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली कार मानी जाती है। यह भी दो वेरियंट में आती है। पहला- पेट्रोल, जबकि दूसरा- डीजल। गाड़ी में 1.0 लीटर पेट्रोल तो 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है। छह स्पीड मैनुअल इंजन के साथ डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाता है। वेन्यू में इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक हेडलैंप्स, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रियर एसी वेंट्स के साथ एयर प्यूरिफायर मिलते हैं। कार की कीमत 6.87 लाख रुपए से शुरू होकर 11.61 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
5-Tata Nexon: नेक्सन की कीमत 7.09 लाख रुपए से शुरू होकर 12.79 लाख तक जाती है, जबकि इसमें ई-ब्रेक डिस्ट्रिब्यूशन के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), बच्चे की सीट के लिए आईएसओफिक्स एंकरेज, चाइल्ड सेफ्टी डोर लॉक्स मिलता है। इसमें भी दो इंजन के ऑप्शंस मिलते हैं।