अभिनेता राणा दग्गुबाती (Actor Rana Daggubati) ने इंडिगो एयरलाइंस (Indigo airlines) की जमकर आलोचना की। दरअसल वह इंडिगो की सेवाओं से चिढ़ गए और उन्होंने कहा कि इंडिगो की उड़ान के समय के बारे में कोई जानकारी नहीं रहती है और उनके लापता सामान का भी इंडिगो द्वारा पता नहीं लगाया जा सका। उन्होंने इंडिगो के कर्मचारियों की भी आलोचना की और लिखा कि उनके कर्मचारियों का भी कोई अता पता नहीं है।
राणा दग्गुबाती ने की आलोचना
घरेलू एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने अभिनेता राणा दग्गुबाती के ट्वीट का जवाब दिया और उनके सामान के नहीं पहुंचने पर उन्हें हुई असुविधा के लिए माफी भी मांगी। राणा दग्गुबाती ने ट्वीट कर लिखा था, “भारत का अब तक का सबसे खराब एयरलाइन अनुभव इंडिगो! उड़ान के समय के साथ क्लूलेस, लापता सामान का पता नहीं चला, स्टाफ का कोई सुराग नहीं है।”
वहीं अभिनेता के ट्वीट पर एयरलाइन ने जवाब देते हुए ट्वीट कर लिखा, “हालांकि इस दौरान हुई असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं। कृपया निश्चिंत रहें। हमारी टीम आपके सामान को जल्द से जल्द आप तक पहुंचाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है।”
Pooja Hegde ने भी की है आलोचना
वहीं एक अन्य घटना में ट्विटर पर एक वीडियो व्यापक रूप से साझा किया जा रहा है, जिसमें इंडिगो के दो सामान संचालकों को लापरवाही से विमान से एक कंटेनर में दो बक्सों को उतारते हुए दिखाया गया है। इंडिगो ने बाद में स्पष्ट किया कि ग्राहकों का सामान गलत तरीके से नहीं रखा गया था और बक्से में गैर-नाजुक कार्गो थे। एयरलाइन की सेवाओं के लिए अतीत में भी आलोचना की गई है। जून में अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने इंडिगो कर्मचारियों के गलत व्यवहार की आलोचना की थी।
पूजा हेगड़े ने कहा था कि इंडिगो के अधिकारी ने अहंकारी, अज्ञानी और बिना किसी कारण के धमकी भरे लहजे का इस्तेमाल किया। एयरलाइन ने अभिनेत्री से माफी भी मांगी थी और उनसे संपर्क करने को कहा था।
DGCA लगा चुका है जुर्माना
मई में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने विशेष आवश्यकता वाले लड़के को रांची से उड़ान भरने की अनुमति नहीं देने के लिए इंडिगो एयरलाइंस पर 5 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया था। बच्चे को सवार होने की अनुमति देने से इनकार करने पर इंडिगो ग्राउंड स्टाफ की व्यापक आलोचना हुई थी, जिसकी जांच DGCA द्वारा की गई थी।