नागपुर। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के पहले 25 साल पुराने शिवसेना-भाजपा गठबंधन में दरार के लिए राकांपा प्रमुख शरद पवार को कसूरवार ठहराया है।
ठाकरे ने आरोप लगाया, ‘‘उन्होंने (पवार) भाजपा के एक वरिष्ठ नेता से कहा कि आप शिवसेना के साथ गठबंधन तोड़ लीजिए और हम :राकांपा: आपका समर्थन करेंगे।’’
शहर के पश्चिमी हिस्से में कल रात मनसे समर्थकों की एक बैठक को संबोधित करते हुए ठाकरे ने दावा किया कि उनके एक भरोसेमंद करीबी ने यह बातचीत सुनी थी जिसकी पुष्टि उनसे :ठाकरे: एक पत्रकार दोस्त ने की।
उन्होंने नाटकीय घटनाक्रम के बाद दोनों समूहों में दरार के लिए चारों दलों- कांग्रेस, राकांपा, भाजपा और शिवसेना का मजाक उड़ाया और राज्य में गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार 15 साल से सत्ता में थी सिर्फ और सिर्फ इसलिए कि विपक्ष बिल्कुल निष्क्रिय रहा।
मनसे प्रमुख ने जोर देकर कहा, ‘‘हमें सत्ता दिलाइये, मैं आपको दिखाउच्च्ंगा कि विकास क्या होता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम राज्य में पहला ऐसा दल है जो विकास के खाके :ब्लूप्रिंट: के साथ आया है।’’ मनसे प्रमुख ने कहा कि अगर वह राज्य के लोगों की आकांक्षा को पूरा करने और विकास करने में नाकाम रहते हैं तो वह राजनीति छोड़ देंगे।