Distance Ended Between Ashok Gehlot And Sachin Pilot: भारत जोड़ो यात्रा कर रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कुछ ही दिन बाद राजस्थान (Rajasthan) में दाखिल होंगे। इससे पहले अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने आपसी विवाद खत्म करने के संकेत दिए हैं। 29 नवंबर को गहलोत और पायलट एक साथ मीडिया के सामने आए। इससे पहले राहुल ने दोनों नेताओं को असेट बताया था। उसके बाद गहलोत ने कहा कि हम दोनों ही असेट (Asset) हैं तो फिर विवाद है ही कहां। पार्टी ने राहुल गांधी के राजस्थान पहुंचने से पहले दोनों नेताओं का विवाद शांत कराने की जिम्मेदारी केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) पर सौंपी थी। मंगलवार शाम गहलोत सचिन के साथ प्रेस के सामने दिखे तो लगा कि राहुल और कांग्रेस की कोशिशें रंग ला रही हैं।
गहलोत बोले- राहुल जी के कहने के बाद कुछ भी कहने की गुंजाइश नहीं
प्रेस कांफ्रेंस में राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को कहा कि जब राहुल गांधी ने हम दोनों को एसेट्स (धरोहर) बता दिया है तो फिर कुछ भी कहने की गुंजाइश कहां बचती है। संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा ‘‘राहुल गांधी हम सबके नेता है। जब राहुल गांधी ने कहा है कि Assets (धरोहर) है तो फिर एसेट्स है। फिर चर्चा किस बात की।’’ उन्होंने कहा ‘‘ हमारी पार्टी की सबसे बड़ी खूबी यही है। आजादी से पहले और आजादी के बाद, जो नंबर एक नेता होता है उनके अनुशासन में पार्टी चलती हैं। हमारे यहां राहुल गांधी के कहने के बाद कोई गुंजाइश नहीं रहती।’’
इसके पहले हाल ही में एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को गद्दार कहा था। उनके इस बयान के बाद सचिन पायलट ने कहा था कि अशोक गहलोत कद्दावर नेता हैं और हमारे खिलाफ तमाम बातें कहते रहते हैं। वे हमें नाकारा, निकम्मा और गद्दार कह रहे हैं तो ये कीचड़ उछालने का समय नहीं। यह समय भाजपा को हराने के लिए एकजुट होकर लड़ने का है, अभी हम सब राहुल गांधी का हाथ मजबूत करने में लगे हैं।
गहलोत ने कहा कि सभी नेता ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ को राज्य में एक साथ मिलकर सफल बनायेंगे। गहलोत ने कहा कि ‘‘जब राहुल गांधी ने कह दिया है कि एसेट्स है तो इसका मतलब यह भी है कि पार्टी का हर कार्यकर्ता भी एसेट्स है।’’ अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सत्ता की खींचतान के बीच राहुल गांधी ने सोमवार को इंदौर में कहा था कि दोनों नेता पार्टी के लिए एसेट्स (धरोहर) हैं।
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में पार्टी की राजस्थान इकाई में तनाव को कम करने की कोशिश करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) और टोंक विधायक सचिन पायलट (MLA Sachin Pilot) पार्टी के लिए एसेट (धरोहर) हैं।
भारत जोड़ो यात्रा झालावाड़ से राजस्थान में प्रवेश करेगी
भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान पहुंचने मामूल बदलाव हो सकता है। अभी तक तय समय के मुताबिक यात्रा चार दिसंबर को मध्य प्रदेश से निकलकर राजस्थान के झालावाड़ से राज्य में प्रवेश करेगी। यह प्रवेश की तिथि एक दिन आगे बढ़कर पांच दिसंबर भी हो सकती है। यात्रा राज्य के 7 जिलों से होकर गुजरेगी और करीब 17 दिन तक राजस्थान में रहेगी।