पिछले दिनों भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने इराकी तानाशाह सद्दाम हुसैन और लीबियाई तानाशाह गद्दाफी का नाम लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा था। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी विदेशी छात्रों से बातचीत करते हुए तानाशाह सद्दाम हुसैन और गद्दाफी का नाम लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने इस दौरान नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार वाली सरकार पर कई तरह के गंभीर आरोप भी लगाए।
अमेरिका के ब्राउन यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव सिर्फ मतदान केन्द्रों पर जाकर ईवीएम मशीन को दबाना नहीं है। बल्कि यह कई चीजों से जुड़ा होता है जैसे कि देश की संवैधानिक संस्थाएं ठीक से काम कर रही हो, न्याय व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही हो और संसद में जरुरी मुद्दों पर बहस भी हो रहा हो। आगे राहुल गांधी ने कहा कि सद्दाम हुसैन और कर्नल गद्दाफी के राज में भी चुनाव होते थे और वो जीतते भी थे। लेकिन वहां पर लोगों के वोट को सुरक्षित करने वाली कोई संवैधानिक संस्था नहीं थी। (पढ़ें- बीजेपी सांसद ने कहा- जीवित रहते बस सद्दाम और गद्दाफ़ी ने ही अपने नाम पर स्टेडियम का नाम रखवाया, मोदी जी को अपना नाम हटवाना चाहिए)
इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि आज देश की कई संस्थाओं की आजादी को छीना जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि आज सत्ता में बैठे लोगों को चुनाव को प्रभावित करने की जरुरत नहीं है। वो नैरेटिव को कंट्रोल करके ही लोगों के वोट को प्रभावित कर रहे हैं। साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि आज सबको पता है कि फेसबुक की इंडिया हेड भाजपा की नजदीकी है।
बता दें कि पिछले दिनों भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्विटर पर लिखा था कि नरेंद्र मोदी को खुद पहल करके स्टेडियम से अपना नाम हटवाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा था कि जीवित रहते बस सद्दाम और गद्दाफी ने ही अपने नाम पर स्टेडियम का नाम रखवाया था।
आगे स्वामी ने कहा कि इसलिए मोदी को खुद ही मांग करनी चाहिए कि स्टेडियम से उनका नाम हटाकर सरकार पटेल का नाम बहाल हो। उन्होंने यह भी कहा था कि गुजरात के कई लोगों ने उन्हें बताया है कि सूबे के लोगों में इस बात को लेकर रोष है कि सरकार वल्लभ भाई पटेल की जगह स्टेडियम का नामकरण मोदी के नाम पर किया गया।