Rahul Gandhi T-shirt: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के सर्दी से डरने वाले बयान को लेकर राजनीति तेज हो चली है। इसी को लेकर शनिवार (31 दिसंबर, 2022) को एक टीवी चैनल पर चल रही डिबेट के दौरान राजनीतिक विश्लेषक अजय आलोक ने राहुल गांधी के इस बयान का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इस तरह के बयान देकर प्रधानमंत्री बनने की बात कर रहे हैं।
राजनीतिक विश्लेषक अजय आलोक ने कहा कि सर्दी है। लोगों को सर्दी लगेगी तो लोग स्वेटर बगैरा पहनेंगे, लेकिन राहुल गांधी कहते हैं कि आप लोग सर्दी से डर गए। उन्होंने कहा राहुल गांधी ह्यूमन हैं या नहीं हैं या फिर सुपर ह्यूमन हैं।
राहुल गांधी की बातों में बहुत विरोधाभाष है: राहुल गांधी
आलोक ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कहते हैं कि देश में नफरत है और नफरत का फायदा दो उद्योगपतियों को होता है। उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि जहां नफरत होगी, वहां उद्योग कैसे पैदा होगा। उद्योगपति को इसका फायदा कैसे हो जाएगा। वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी कहते हैं कि मुझे भारत जोड़ो यात्रा में कहीं नफरत नजर नहीं आई। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बातों में इतना विरोधाभाष है कि समझना मुश्किल है।
बता दें, कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा था। इस दौरान उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ठंड में टी-शर्ट पहनने के सवाल पर भी जवाब दिया। कांग्रेस सांसद ने कहा कि उनकी टी-शर्ट से कुछ लोगों को इतनी दिक्कत क्यों होती है।
राहुल गांधी ने कहा था हम सर्दी से डरते नहीं हैं
मीडिया ने पूछा कि दिल्ली की भीषण सर्दी में टी-शर्ट पहने सड़कों पर घूमते देखे जाने वाले राहुल गांधी को ठंड क्यों नहीं लगती। इस सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा था कि क्या आप चाहते हैं कि मैं स्वेटर पहनूं? आपने स्वेटर पहन रखा है, इसका ये मतलब नहीं की ठंड है, इसका मतलब है कि आप सर्दी से डरते हैं। मैं सर्दी से नहीं डरता हूं। मेरे टी-शर्ट पहनने की असली वजह यही है। जब सर्दी लगेगी तो स्वेटर पहनना शुरू कर दूंगा।