Rahul Gandhi: ऑपरेशन ब्लू स्टार (Operation Blue Star) और 1984 के दंगों (1984 Riots) के लिए पंजाब में विपक्ष ने कांग्रेस (Congress) से माफी की मांग की है। इस बीच मंगलवार (17 जनवरी, 2023) को राहुल गांधी ने सिखों को देश की रीढ़ की हड्डी का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया है। उन्होंने कहा कि अगर सिखों का योगदान ना होता तो, भारत भारत नहीं होता। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmoha Singh) और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का जिक्र करते हुए कहा कि वे इस पर पहले अपना रुख स्पष्ट कर चुके हैं हैं राहुल भी उनके इस कदम का समर्थन करते हैं।
राहुल गांधी ने कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने 1984 के दंगों को लेकर सदन में अपना रुख स्पष्ट किया था और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी ये कर चुकी हैं। मैं मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी की बातों का पूरी तरह समर्थन करता हूं। मैंने भी पहले इस पर अपना रुख स्पष्ट रूप से साफ किया है।”
जब सदन में मनमोहन सिंह ने मांगी थी माफी
अगस्त 2005 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दंगों के लिए संसद और देश से माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था, ‘मुझे न केवल सिख समुदाय बल्कि देश से भी माफी मांगने में कोई हिचकिचाहट नहीं है। देश में जो कुछ हुआ, उसके लिए मैं शर्म से अपना सिर झुकाता हूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘…1984 में जो हुआ वह हमारे संविधान में निहित राष्ट्रीयता की अवधारणा का खंडन है।’ उन्होंने कहा, ‘जब 1984 की दुखद घटना घटी, उस दुखद शाम को गुजरालजी तत्कालीन गृह मंत्री पीवी नरसिम्हा राव के पास गए और उनसे कहा कि स्थिति इतनी गंभीर है कि जल्द से जल्द सेना को बुलाने की जरूरत है। अगर उस सलाह पर ध्यान दिया जाता तो शायद 1984 के दंगों को टाला जा सकता था।’
सोनिया गांधी ने दंगों को लेकर जताया था दुख
वहीं,जनवरी 1998 में सोनिया ने कहा था कि वह सिखों के दर्द को समझ सकती हैं क्योंकि उन्होंने खुद इसका अनुभव किया है उन्होंने भी हिंसक घटनाओं में अपने पति राजीव और सास इंदिरा गांधी को खो दिया था। उन्होंने कहा, ‘हमने सामूहिक रूप से जो कुछ खोया है उसे याद करने का कोई फायदा नहीं है। कोई भी शब्द उस दर्द पर मरहम नहीं लगा सकता। दूसरों की सांत्वना हमेशा खोखली लगती है… मेरे परिवार की तीन पीढ़ियों ने देश की आजादी की लड़ाई में योगदान दिया है।’ इसके बाद साल 2014 में राहुल गांधी ने कहा था कि यूपीए के प्रधानमंत्री ने माफी मांगी है और कांग्रेस अध्यक्ष ने भी खेद व्यक्त किया है। मैं उनकी भावनाओं का पूरी तरह से समर्थन करता हूं। निर्दोष लोगों का मरना एक भयानक बात है और ऐसा नहीं होना चाहिए।’
बता दें कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत राहुल गांधी पंजाब में थे। अब यहां से उन्होंने जम्मू कश्मीर की तरफ यात्रा को आगे बढ़ाया है, जहां पर यात्रा का समापन किया जाएगा।