Gujarat Assembly Election: गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आने वाले कुछ दिनों में हो सकता है। वहीं अरविंद केजरीवाल का दावा है कि गुजरात में इस बार भाजपा और आप के बीच सीधे तौर पर टक्कर होगी। हालांकि इस बीच राहुल गांधी ने गुजरात में कांग्रेस को आप के मुकाबले बेहद मजबूत बताया है।
दरअसल गुजरात में आप और भाजपा की रस्साकशी के बीच कांग्रेस उतनी सक्रिय नहीं दिखाई दे रही हैं। ऐसे में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि गुजरात में कांग्रेस बेहद मजबूत है, अरविंद केजरीवाल सिर्फ हवाई किले खड़ी कर रहे हैं। सोमवार(31 अक्टूबर) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुजरात में भाजपा से सत्ता हथियाने का भरोसा जताते कहा कि राज्य सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर सत्ता विरोधी लहर है।
राहुल गांधी ने यह भी तर्क दिया कि आम आदमी पार्टी (आप) ने केवल विज्ञापनों के आधार पर राज्य में खुद को लेकर माहौल पैदा किया है लेकिन जमीन पर उसे कोई समर्थन नहीं मिल रहा है।
तेलंगाना के कोथूर में पहुंची भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस गुजरात चुनाव प्रभावी ढंग से लड़ रही है। आम आदमी पार्टी सिर्फ हवा में है, जमीन पर नहीं। कांग्रेस का गुजरात में एक ठोस आधार है। वहीं गुजरात के मोरबी में हुए हादसे पर राहुल गांधी ने कहा कि वे इस घटना का राजनीतिकरण नहीं करना चाहते हैं।
बता दें कि प्रेस कांफ्रेंस की शुरुआत में राहुल गांधी मोरबी में जान गंवाने वाले लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखा। वहीं तेलंगाना में सत्ताधारी टीआरएस के साथ गठजोड़ को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि टीआरएस का भ्रष्टाचार रवैया हमें मंजूर नहीं है। वे जो कर रहे हैं, हम उसके बिल्कुल विपरीत हैं।
वहीं जब टीआरएस द्वारा खुद का नाम बदलने(भारत राष्ट्र समिति करने पर) राहुल गांधी से सवाल किया गया तो उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर तंज कसते हुए कहा कि वे सोचते रहें कि वह राष्ट्रीय या एक इंटरनेशनल पार्टी चला रहे हैं।