Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस(Congress) की भारत जोड़ो यात्रा इस समय मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) पहुंची है। रविवार(27 नवंबर) को राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने अपनी इस यात्रा के दौरान बच्चों द्वारा दी गई गुल्लक को लेकर कहा कि त्याग और निस्वार्थता बचपन में सिखाए गए मूल्य हैं। दरअसल भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भोपाल(Bhopal) के एक भाई-बहन अपनी गुल्लक लेकर राहुल गांधी से मिलने खंडवा पहुंचे थे।
इसी पर राहुल गांधी ने कहा कि त्याग और निस्वार्थता बचपन में सिखाए गए मूल्य हैं। मालूम हो कि खंडवा के सनावद में उन दोनों की राहुल गांधी से मुलाकात हुई थी। तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश पहुंची है। इस यात्रा में रोज नए-नए रंग देखने को मिल रहे है।
वहीं बच्चों द्वारा राहुल गांधी को गुल्लक दिए जाने का एक वीडियो भी ट्विटर पर भी देखा गया। राहुल गांधी ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, “बलिदान और निस्वार्थता बचपन के दौरान दिए गए संस्कार से जुड़े मूल्य हैं। यह गुल्लक मेरे लिए अनमोल है और असीम प्रेम का खजाना है।”
गुल्लक देने वाले भाई-बहन के नाम यश परमार और जिया परमार है। यश की उम्र 11 साल तो वहीं जिया परमार की उम्र 15 साल है। दोनों भाई-बहन 78 दिन से अपने गुल्लक में पैसा जमा कर रहे थे। गुल्लक देने के दौरान जिया परमार के हाथ में पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी के साथ राहुल गांधी के बचपन की तस्वीर थी। यश और जिया परमार ने गुल्लक देते हुए कहा कि वो चाहते हैं कि इन पैसों का इस्तेमाल भारत जोड़ो यात्रा के दौरान किया जाए।
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना:
वहीं 27 नवंबर को राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के इंदौर में नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “देश का सबसे बड़ा नुकसान नोटबंदी और GST ने किया है। जो काम चीन की सेना नहीं कर सकती वो नोटबंदी और GST ने कर दिया। इनका काम है कि देश के गरीबों के जेब से पैसा लो और 2 अरबपतियों के जेब में डालो।”