scorecardresearch

‘मीर जाफर ने जो किया वही राहुल गांधी कर रहे हैं, माफ़ी तो मांगनी ही पड़ेगी’…. कांग्रेस नेता पर संबित पात्रा ने साधा निशाना

राहुल गांधी को मीर जाफर कहते हुए संबित पात्रा ने कहा कि माफ़ी तो मांगनी ही पड़ेगी।

Sambit patra | KRK
संबित पात्रा (फोटो सोर्स: @BJP4India)

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) के लंदन वाले बयान पर हंगामा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (BJP National Spokesperson Sambit Patra) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है और उन्हें मीर जाफर तक कह दिया है। संबित पात्रा ने कहा कि नवाब बनने के लिए जो मीर जाफर ने किया, वही राहुल गांधी कर रहे हैं।

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस नेता ब्रिटेन और अमेरिका से इस तरह की मांग लंदन में बैठकर करेंगे तो ठीक नहीं है। हमारा मानना है कि यह विषय नहीं है बल्कि साजिश है। संबित पात्रा ने कहा, “मीर जाफर ने जो किया था नवाब बनने के लिए और जो राहुल गांधी ने लंदन में किया है, वो ठीक वही है। शहजादा नवाब बनना चाहता है। आज के मीर जाफर को माफी मांगनी ही पड़ेगी। शहजादे ये नहीं चलेगा।”

संबित पात्रा ने राहुल गांधी के माफी को लेकर कहा, “ऐसा नहीं है कि राहुल गांधी बिना माफ़ी मांगे निकल जाएंगे।माफ़ी तो उन्हें मांगनी ही पड़ेगी, हम मंगवा कर रहेंगे। राफेल केस में भी उन्हें माफ़ी मांगनी पड़ी थी और आज उन्हें संसद के पटल पर भी माफ़ी मांगनी पड़ेगी। राहुल गांधी ने अपनी टिप्पणी के जरिए विदेशों को भारत में लोकतंत्र की ‘रक्षा’ करने के लिए आने का खुला निमंत्रण दिया है। यही काम मणिशंकर अय्यर और राहुल गांधी कर रहे हैं, दोनों भारत को बदनाम कर रहे हैं।”

संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि राहुल गांधी ने भारत में लोकतंत्र के स्तंभ संस्थानों को ‘डीप स्टेट्स’ करार दिया। संबित ने कहा कि राहुल ने पाकिस्तान की आईएसआई के साथ भारतीय संस्थानों की तुलना की। उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया, न्यायपालिका विवश हैं।

संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी का संसद में सवाल पूछने का रिकॉर्ड नेशनल एवरेज से भी कम है और फिर बोलते हैं कि हमें बोलने नहीं दिया जाता। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पास एक ही टेप रिकॉर्डर है और वही पूरे देश में चलाते हैं।

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 21-03-2023 at 10:47 IST
अपडेट