scorecardresearch

‘राहुल गांधी ने पूरे OBC समाज का अपमान किया, उनका अहंकार बड़ा और समझ छोटी’, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का बड़ा हमला

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी को झूठे आरोप लगाने की आदत है।

jp nadda| rahul gandhi | surat|
जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा (फ़ोटो सोर्स: पीटीआई फाइल/@INCIndia)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है। हालांकि सजा के बाद राहुल गांधी को जमानत मिल गई। लेकिन अब इस मुद्दे पर राजनीति भी जमकर हो रही है। कांग्रेस इस मुद्दे पर मोदी सरकार को घेर रही है तो वहीं बीजेपी ने राहुल गांधी के बयान को ओबीसी समाज का अपमान बताया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक के बाद एक चार ट्वीट कर राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने कहा कि राहुल गांधी को झूठे आरोप लगाने की आदत है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को तथ्यों से परे और मनगढ़ंत आरोप लगाने की आदत है। 2019 लोकसभा चुनाव के पहले राहुल ने राफ़ेल के नाम पर देश को भ्रमित करने की कोशिश की। जिसको लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई और राहुल गांधी को मनगढ़ंत आरोप के लिए बिना शर्त माफ़ी माँगनी पड़ी थी।”

जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए आगे लिखा की राहुल ने पूरे ओबीसी समाज का अपमान किया है। उन्होंने लिखा, “फिर चौकीदार चोर है का शोर मचाया, जिस पर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों तक ने एतराज जताया। इस नारे पर जनता जनार्दन की अदालत ने 2019 चुनाव में राहुल गांधी को जमकर फटकार लगाई और कांग्रेस को मुँह की खानी पड़ी और बुरी हार का सामना करना पड़ा।”

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि उनका अहंकार बहुत बड़ा और समझ बहुत छोटी है। अपने राजनीतिक लाभ के लिए उन्होंने पूरे OBC समाज का अपमान किया। उन्हें चोर कहा। समाज और कोर्ट के द्वारा बार-बार समझाने और माफ़ी माँगने के विकल्प को भी उन्होंने नज़रअंदाज़ किया और लगातार OBC समाज की भावना को ठेस पहुँचाई।”

जेपी नड्डा ने कहा कि कल सूरत कोर्ट ने राहुल को OBC समाज के प्रति उनके आपत्तिजनक बयान के लिए सजा सुनाई है। उन्होंने कहा कि परंतु राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी अभी भी अपने अहंकार के चलते लगातार अपने बयान पर अड़े व निरंतर OBC समाज की भावनाओं को आहत कर रहे हैं। पूरा OBC समाज प्रजातांत्रिक ढंग से राहुल से इस अपमान का बदला लेगा।

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 24-03-2023 at 09:40 IST