scorecardresearch

राष्ट्रपति से मुलाकात, विजय चौक तक मार्च… राहुल गांधी को सजा के बाद कांग्रेस ने बनाया ये प्लान

सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को मानहानि मामले में दो साल की सजा सुनाई है। इसके बाद कांग्रेस ने इस मुद्दे को राष्ट्रपति तक ले जाने की तैयारी कर ली है। वहीं पार्टी कानूनी लड़ाई से साथ प्रदर्शन भी करेगी।

Congress, Rahul Gandhi
राहुल गांधी के मुद्दे पर कांग्रेस के मार्च को लेकर विजय चौक पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। (Image Credit-ANI)

राहुल गांधी को सूरत की कोर्ट ने मानहानि मामले में 2 साल की सजा सुनाई है। कांग्रेस ने अब इस मामले में बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी कर ली है। कई विपक्षी नेताओं का इस मुद्दे पर साथ मिलने के बाद कांग्रेस इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाएगी। कांग्रेस ने कानूनी लड़ाई के साथ ही राष्ट्रपति तक इस मामले को ले जाने की तैयारी की है। इस मामले को लेकर विजय चौक तक मार्च किया जाएगा वहीं कांग्रेस देशभर में जगह-जगह प्रदर्शन भी करेगी। कांग्रेस के मार्च को देखते हुए विजय चौक पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

कांग्रेस नेता राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात

राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट के फैसले को लेकर कांग्रेस ने राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मांगा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस मामले को लेकर पार्टी सांसदों और स्टीयरिंग कमेटी के सदस्यों की बैठख बुलाई। इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए। बैठक में राहुल गांधी के मामले को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। खरगे ने इस मामले को लेकर आज विपक्षी दलों की बैठक भी बुलाई है। इतनी बी नहीं शाम 5 बजे एक इमरजेंसी बैठक भी बुलाई गई है।

विजय चौक तक मार्च

कांग्रेस ने पूरे मामले को जनता के बीच ले जाने की तैयारी की है। इसे लेकर कांग्रेस विजय चौक तक मार्च करेगी। इसमें पार्टी से सभी बड़े नेता शामिल होंगे। इसे देखते हुए विजय चौक के आसपास भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है।

बीजेपी ने बोला हमला

राहुल गांधी के मामले को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को झूठे आरोप लगाने की आदत है। उन्होंने ट्वीट किया “कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को तथ्यों से परे और मनगढ़ंत आरोप लगाने की आदत है। 2019 लोकसभा चुनाव के पहले राहुल ने राफ़ेल के नाम पर देश को भ्रमित करने की कोशिश की। जिसको लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई और राहुल गांधी को मनगढ़ंत आरोप के लिए बिना शर्त माफ़ी मांगनी पड़ी थी।” एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा “फिर चौकीदार चोर है का शोर मचाया, जिस पर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों तक ने एतराज जताया। इस नारे पर जनता जनार्दन की अदालत ने 2019 चुनाव में राहुल गांधी को जमकर फटकार लगाई और कांग्रेस को मुँह की खानी पड़ी और बुरी हार का सामना करना पड़ा।”

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 24-03-2023 at 11:14 IST
अपडेट