CM नारायणसामी ने LG किरण बेदी को बताया राक्षस, कहा- योजनाओं को लागू करने में पहुंचा रहीं बाधा
Puducherry CM V Narayansamy vs LG Kiran Bedi: पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने कहा कि लेकिन केंद्र ने यहां एक ‘राक्षस’ को नियुक्त कर दिया है और वह योजनाओं को लागू करने में बाधा पहुंचा रही हैं।

Puducherry CM V Narayansamy vs LG Kiran Bedi: पुडुचेरी (Puducherry) की उपराज्यपाल किरण बेदी के साथ जुबानी बहस में उलझे कांग्रेसी मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने सरदार पटेल जयंती और इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर गुरूवार को कहा कि केंद्र ने यहां एक ‘राक्षस’ को नियुक्त किया है क्योंकि वह विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में कथित तौर पर बाधा पहुंचा रही हैं।
बयानबाजी है जारी: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 35वीं पुण्यतिथि पर पुडुचेरी में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी की एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नारायणस्वामी ने कहा, ‘‘हम विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के जरिए लोगों की प्रगति के लिए कड़े प्रयास कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि लेकिन केंद्र ने यहां एक ‘राक्षस’ को नियुक्त कर दिया है और वह योजनाओं को लागू करने में बाधा पहुंचा रही हैं।
Haryana, Punjab, Chhattisgarh, AP, MP Foundation Day 2019 Live Updates
सीएम का केंद्र सरकार पर निशाना: नारायणसामी ने दावा किया कि संसद या विधानसभा (उपचुनावों) में कांग्रेस या उसके गठबंधन सहयोगी द्रमुक की लगातार जीत दिखाती है कि लोगों ने कांग्रेस सरकार पर भरोसा जताया है। उन्होंने जम्मू कश्मीर में देश के नेताओं के दौरे को मंजूरी न देने लेकिन यूरोपीय संसद के सदस्यों की यात्रा को अनुमति देने पर कड़ी आपत्ति जतायी।
कश्मीर मुद्दे पाए कही यह बात: उन्होंने पूछा, ‘‘इस विडंबना को कैसे न्यायोचित ठहराया जा सकता है?’’ उन्होंने आरोप लगाया कि राजग यूरोपीय सांसदों को कश्मीर घाटी की यात्रा करने की मंजूरी देकर केवल नाटक कर रही है। नारायणसामी ने कहा कि कश्मीर में जनजीवन सामान्य नहीं हुआ है।
Hindi News Today, 01 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
हेलमेट पर भिड़े थे दोनों: गौरतलब है कि इससे पहले किरन बेदी ने बिना हेलमेट पहनकर बाइक रैली में भाग लेने वाली सीएम नारायणसामी की तस्वीर ट्वीट की थी। इस पर नारायणसामी ने भी किरन बेदी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। इस तस्वीर में पुडुचेरी की राज्यपाल किरन बेदी बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन के पीछे बैठकर सवारी करती दिखाई दे रही थी।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App