किसान को भड़काओ… भाग जाओ, न्यूज एंकर ने राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से कसा तंज
एंकर ने कहा कि जो राजनेता यहां पर चिंगारी लगा कर बाहर चले जाते हैं उन्हें यह समझना पड़ेगा कि ऐसा भारत नहीं चलेगा क्योंकि राहुल एंड कंपनी ने कृषि कानून पर पहले किसानों को गुमराह किया।

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। अब तक सरकार और किसानों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन नतीजा सिफर ही रहा है। इसी विषय पर ‘Republic TV’ के शो ‘5 का प्रहार’ में एंकर ऐश्वर्य कपूर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है। एंकर ने कहा कि ‘ये जो किसान-किसान चिल्लाने वाले नेता थे, राहुल गांधी का असली चेहरा अब बेनकाब हो चुका है। देश, जनता और अर्थव्यवस्था से इनका कोई लेना-देना नहीं है…यहां पर किसानों को बरगलाया, झूठ फैलाया और खुद भाग गए सात समंदर पार इटली
भ्रम में खेती कर यह सियासी फसल लहलाना चाहते हैं लेकिन ये अकेले नहीं हैं। इनके जैसे और भी नेता हैं कि जो आदमी जमीन पर बैठा है उसे हल्का से बरगला दो और निकल लो। जैसे हल्की सी चिंगारी लगाई और निकल लिये। उसे यह समझा दिया कि यह बिल खिलाफ है लेकिन कैसे खिलाफ है यह आज तक नहीं बता पाए…
जो राजनेता यहां पर चिंगारी लगा कर बाहर चले जाते हैं उन्हें यह समझना पड़ेगा कि ऐसा भारत नहीं चलेगा क्योंकि राहुल एंड कंपनी ने कृषि कानून पर पहले किसानों को गुमराह किया। पंजाब में किसानों को बोल-बोल कर यहां लाया गया कि मंडियां नहीं रहेंगी, एमएसपी नहीं रहेगी…जो की झूठ है।’
किसान को भड़काओ, भाग जाओ; देखिए ‘5 का प्रहार’ ऐश्वर्य के साथ रिपब्लिक भारत पर #LIVE : https://t.co/G945HvzM0Z pic.twitter.com/fDRZb0rlNS
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) December 28, 2020
आपको बता दें कि कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसान 33 दिनों से सिंघु, टिकरी, गाजीपुर और चिल्ला बॉर्डर पर जमे हुए हैं। सरकार और किसानों के बीच कई दौर की बातचीत बेनतीजा रही है। इस बीच केंद्र सरकार ने प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों को बातचीत के लिए एक बार फिर आमंत्रित किया है। इस बार 30 दिसंबर को किसानों को विज्ञान भवन में बातचीत के लिए बुलाया गया है। किसानों के साथ सरकार की यह बैठक दोपहर 2 बजे होगी।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को कहा कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के बीच ‘झूठ की दीवार’ को ‘सुनियोजित तरीके’ से फैलाया गया है, लेकिन यह लंबे समय तक नहीं चलेगा और विरोध प्रदर्शन करने वाले किसानों को जल्द ही सच्चाई का अहसास होगा।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।