हैदराबाद रेप कांड के बाद से देश भर में लोगों के दिलों में ऐसी घटनाओं के खिलाफ रोष है। समाज में महिलाओं के खिलाफ होने ऐसी घटनाओं से गुस्साए आम लोग अलग-अलग जगहों पर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज कुछ लोग दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात के खिलाफ और ऐसे मामलों के अपराधियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली में संसद भवन के पास प्रदर्शन करने पहुंचे।

प्रदर्शन की जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें पुलिस किसी तरह प्रदर्शनकारियों को सड़क के पास से हटाती नजर आ रही थी। जानकारी के मुताबिक यह सभी प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री कार्यालय में घुसने की कोशिश कर रहे थे और पुलिस ने विजय चौक के पास इन्हें हिरासत में ले लिया। सभी प्रदर्शनकारी ऐसी घृणित घटनाओं को रोकने और इस विषय पर ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

तस्वीरों में नजर आ रहा था कि एक युवक छोटी सी बच्ची को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचा था। जब पुलिस ने उसे वहां से हटाने की कोशिश की तो वो बच्ची को गोद में लेकर सड़क पर इधर-उधऱ दौड़ने लगा। उसने अपने हाथ में तख्ती भी ले रखी थी। इस युवक को काबू करने में दिल्ली पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

हैदराबाद रेप कांड के बाद दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन हो रहे हैं। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी ऐसी घटनाओं के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर बैठी थी। स्वाति मालिवाल रेप के दोषियों को 6 महीने में फांसी की मांग कर रही हैं। अपनी इस मांग को लेकर उन्होंने भूख हड़ताल कर रखा है।

पुलिस ने स्वाति मालिवाल को फिलहाल जंतर-मंतर से हटा कर राजघाट शिफ्ट कर दिया है लेकिन अपनी मांग के समर्थन में उनका विरोध प्रदर्शन जारी है। इससे पहले हैदराबाद कांड के खिलाफ दिल्ली के संसद भवन के पास एक लड़की ने भी धरना प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन करने वाली इस लड़की को बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। हिरासत में लिए जाने के बाद इस लड़की ने उसे प्रताड़ित कये जाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की काफी किरकिरी भी हुई थी।