मीडिया ग्रुप दैनिक भास्कर और भारत समाचार चैनल के दफ्तरों पर इनकम टैक्स की छापेमारी के बाद मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष लामबंद होता दिखाई दे रहा है। कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी तक ने इस मीडिया को डराने का प्रयास करार दिया है। इस मामले की आंच की गर्माहट सोशल मीडिया पर भी महसूस की जा रही है। जहां तमाम बड़े पत्रकार व बुद्धिजीवी इस पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे मीडिया को डराने का प्रयास करार देते हुए बीजेपी के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए कहा कि उनका संदेश साफ़ है, जो भाजपा सरकार के खिलाफ बोलेगा, उसे बख्शेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि ऐसी सोच बेहद ख़तरनाक है। सभी को इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।
दैनिक भास्कर और भारत समाचार पर आयकर छापे मीडिया को डराने का प्रयास है। उनका संदेश साफ़ है- जो भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ बोलेगा, उसे बख्शेंगे नहीं।ऐसी सोच बेहद ख़तरनाक है।सभी को इसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठानी चाहिए
ये छापे तुरंत बंद किए जायें और मीडिया को स्वतंत्र रूप से काम करने दिया जाए
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 22, 2021
वहीं यूथ कांग्रेस के नेशनल प्रेसिडेंट श्रीनिवास बीवी ने इसे मोदी शाह के आयकर विभाग का छापा करार देते हुए कहा कि इतना ही डरते हो तो कुर्सी पर क्यों बैठे हो।
दैनिक भास्कर के बाद उप्र के बेखौफ
न्यूज चैनल भारत समाचार पर भी
MoShah के आयकर विभाग का छापाइतना ही डरते हो, तो कुर्सी पर बैठे क्यों?
— Srinivas B V (@srinivasiyc) July 22, 2021
इसके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस छापेमारी को केंद्र द्वारा मीडिया को दबाने का प्रयास बताते हुए कहा कि यह सत्तारूढ़ भाजपा की फासीवादी मानसिकता का परिचायक है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपनी रत्तीभर आलोचना भी बर्दाश्त नहीं कर सकती है। यह भाजपा की फासीवादी मानसिकता है जो लोकतंत्र में सच्चाई का आइना देखना भी पसंद नहीं करती है। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई कर मोदी सरकार मीडिया को दबाकर संदेश देना चाहती है कि यदि गोदी मीडिया नहीं बनेंगे तो आवाज कुचल दी जाएगी।
दैनिक भास्कर अखबार और भारत समाचार न्यूज़ चैनल के कार्यालयों पर इनकम टैक्स का छापा मीडिया को दबाने का एक प्रयास है। मोदी सरकार अपनी रत्तीभर आलोचना भी बर्दाश्त नहीं कर सकती है। यह भाजपा की फासीवादी मानसिकता है जो लोकतंत्र में सच्चाई का आइना देखना भी पसंद नहीं करती है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 22, 2021
राष्ट्रीय जनता दल ने छापेमारी की निंदा करते हुए कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की सच्चाई और नाकामियां दिखाने के लिए दैनिक भास्कर अखबार के कई ठिकाने पर इनकम टैक्स छापेमारी कर रहा है। सत्ता शीर्ष पर बैठे तानाशाह अंदर से बहुत डरपोक है। उन्होंने कहा कि दैनिक भास्कर के ख़िलाफ प्रतिशोधात्मक कारवाई की हम निंदा करते है।
राज्य और केंद्र सरकार की सच्चाई और नाकामियाँ दिखाने के लिए दैनिक भास्कर अखबार के कई ठिकाने पर इनकम टैक्स छापेमारी कर रहा है। सत्ता शीर्ष पर बैठे तानाशाह अंदर से बहुत डरपोक है। वो सच से बहुत डरते है।
दैनिक भास्कर के ख़िलाफ प्रतिशोधात्मक कारवाई की हम निंदा करते है।! जय हिंद !
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) July 22, 2021
ममता बनर्जी ने इस छापेमारी को लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास करते हुए कहा कि पत्रकारों और मीडिया घरानों पर हमला लोकतंत्र को कुचलने का एक और क्रूर प्रयास है। दैनिक भास्कर की पीठ थपथपाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की इस प्रतिशोधात्मक कार्रवाई की निंदा करती हूं, जोकि सत्य को दबाने की एक कोशिश है।
The attack on journalists & media houses is yet another BRUTAL attempt to stifle democracy.#DainikBhaskar bravely reported the way @narendramodi ji mishandled the entire #COVID crisis and led the country to its most horrifying days amid a raging pandemic. (1/2)
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) July 22, 2021
उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने टैक्स चोरी के आरोप में मीडिया समूह दैनिक भास्कर और टीवी चैनल, भारत समाचार के कई शहरों में स्थित दफ्तरों पर बृहस्पतिवार को छापे मारे हैं। छापेमारी की यह कार्रवाई ऐसे समय में हो रही है जब एक तरफ सरकार पेगासस मामले को लेकर घिरती हुई दिखाई दे रही है। विपक्ष पेगासस को लेकर घेराव कर ही रहा था कि मीडिया समूहों पर हुई छापेमारी ने उनके तेवरों को और तल्ख कर दिया है।