PMC Bank Scam: पंजाब महाराष्ट्र कॉपरेटिव (पीएमसी) बैंक घोटाला मामले में गुरुवार (तीन अक्टूबर, 2019) को पहली गिरफ्तारी हुई। मुंबई पुलिस की इकनॉमिक ऑफेंसेज विंग (ईओडब्ल्यू) अधिकारियों ने Housing Development and Infrastructure Ltd (HDIL) के प्रमोटर्स सारंग और राकेश वाधवा को अरेस्ट कर लिया है।
समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को इस मामले में अधिकारी ने बताया कि ईओडब्ल्यू ने कर्ज न चुकाने के आरोपी राकेश वाधवा और उनके बेटे सारंग वधावन को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई के साथ ही दोनों की 3500 करोड़ रुपए की संपत्ति भी जब्त कर ली गई है।
राकेश कुमार वाधवा कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं, जबकि सारंग प्रबंधकीय निदेशक हैं। सरकार ने इससे पहले इन दोनों समेत 17 आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था, ताकि ये सब भारत से बाहर न भाग सकें।
दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इस मसले को लेकर इन सबके खिलाफ शिकायत दी थी। मामले के खुलासे पर आरबीआई ने इसके साथ ही बैंक पर कुछ प्रतिबंध भी लगाए थे, जिसके तहत विथड्रॉल सीमा भी घटाकर प्रतिमाह 1000 रुपए कर दी गई थी।
हालांकि, काफी हो-हल्ले, विवाद और ग्राहकों की परेशानियों के मद्देनजर इसे बाद में बढ़ाकर 10 हजार रुपए प्रतिमाह (छह माह तक के लिए) कर दिया गया था।
आरोप है कि इस बैंक ने सीमाओं के पार जाकर एचडीआईएल को लोन दिया और आरबीआई के नियमों का उल्लंघन किया। मामले में SIT भी गठित की गई थी। बता दें कि इस बैंक की कुल पांच राज्यों में 137 शाखाएं हैं।

