PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बुधवार को प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकिल करके बनाई गई जैकेट पहनकर संसद पहुंचे। उन्होंने आसमानी नीले रंग की बंदगले वाली जैकेट पहनी हुई थी। इंडियन ऑयल की ‘अनबॉटल्ड’ पहल के तहत बेंगलुरु में चल रहे इंडिया एनर्जी वीक 2023 में प्रधानमंत्री ने सोमवार को रिसाइकल प्लास्टिक से बनी यूनिफॉर्म लॉन्च की थी।
रिड्यूस, रियूज और रीसाइकल का मंत्र हमारे मूल्यों में रचा-बसा: पीएम मोदी
इस कार्यक्रम के दौरान, उन्होंने कहा कि प्लास्टिक की बोतलों को कपड़े बनाने में रिसाइकिल करने की पहल मिशन लाइफ को मजबूत करेगी। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा था, “ग्रीन ग्रोथ और एनर्जी ट्रांजिशन की दिशा में भारत के ये बड़े प्रयास हमारे मूल्यों को भी दर्शाते हैं। सर्कुलर इकोनॉमी एक तरह से हर भारतीय की जीवनशैली का हिस्सा है। रिड्यूस, रियूज और रीसाइकल का मंत्र हमारे मूल्यों में रचा-बसा है। आज इसका एक उदाहरण हमें यहां देखने को मिला। आपने प्लास्टिक की बेकार बोतलों को रिसाइकल करके बनाई गई यूनिफॉर्म देखी है। जहां तक फैशन और ब्यूटी की दुनिया की बात है तो इसमें कहीं भी कमी नहीं है। हर साल ऐसी 100 मिलियन बोतलों को रिसाइकल करने का लक्ष्य है पर्यावरण की रक्षा के लिए एक लंबा रास्ता तय करना है।”
सिंगल-यूज्ड वाले प्लास्टिक को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर, इंडियन ऑयल ने रीसाइकल पॉलिएस्टर (आरपीईटी) और कपास से खुदरा ग्राहक परिचारकों और एलपीजी वितरण कर्मियों के लिए कपड़े बनाए हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर अटेंडेंट वर्दी का प्रत्येक सेट लगभग 28 पीईटी बोतलों को रिसाइकल कर बनाया जाएगा।
इंडियन ऑयल इस पहल को ‘अनबॉटल्ड’ के माध्यम से आगे बढ़ा रहा है। इस ब्रांड के तहत, इंडियन ऑयल का लक्ष्य अन्य तेल विपणन कंपनियों के कस्टमर अटेंडेंट की यूनिफॉर्म, सेना के लिए गैर-लड़ाकू वर्दी, संस्थानों के लिए पोशाक तैयार करना है। 2021 में ग्लासगो में COP26 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक महत्वाकांक्षी पांच-भाग “पंचामृत” प्रतिज्ञा के लिए प्रतिबद्धता दिखाई थी।