scorecardresearch

Mann Ki Baat: ‘मन की बात’ में पीएम नरेंद्र मोदी ने साझा किया किसानों को मजबूत करने का मंत्र, जानिए संबोधन की 5 बड़ी बातें

Mann Ki Baat में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जनजातीय समुदायों से जुड़ी चीजों के संरक्षण और उन पर शोध के प्रयास भी होते हैं। टोटो, हो, कुइ, कुवी और मांडा जैसी जनजातीय भाषाओं पर काम करने वाले कई महानुभावों को पद्म पुरस्कार मिले हैं।

PM Modi| Global Investors Summit| madhya pradesh
PM Narendra Modi (Photo Source- Twitter/ @BJP4India)

First Mann Ki Baat 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (29 जनवरी) को मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिये देशवासियों के साथ अपने विचार साझा किए। यह पीएम मोदी की साल 2023 की पहली ‘मन की बात’ रही। इस दौरान प्रधानमंत्री ने बाजरे (Millets) का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि देश का प्रयास और दुनिया में बढ़ने वाली मिलेट्स (Millets) की डिमांड हमारे छोटे किसानों को कितनी ताकत देने वाली है।

बाजरे (Millets) का किया जिक्र

पीएम ने कहा, “योग दिवस और हमारे विभिन्न तरह के मोटे अनाजों – Millets में काफी कुछ समानता है। जिस तरह लोगों ने व्यापक स्तर पर सक्रिय भागीदारी करके योग और फिटनेस को अपने जीवन का हिस्सा बनाया है, उसी तरह बाजरे को भी लोग बड़े पैमाने पर अपना रहे हैं। लोग अब Millets को अपने खानपान का हिस्सा बना रहे हैं।” आइए आपको बताते हैं पीएम मोदी के ‘मन की बात’ की 5 बड़ी बातें।

  1. मन की बात के इस संस्करण में पीएम मोदी ने कहा, “2023 की यह पहली ‘मन की बात’ और उसके साथ-साथ, इस कार्यक्रम का सत्तानवे-वां (97th Episode) एपिसोड भी है | आप सभी के साथ एक बार फिर बातचीत करके, मुझे बहुत खुशी हो रही है |” उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर अपने समर्पण और सेवा-भाव से उपलब्धि हासिल करने वालों को People’s Padma को लेकर भी कई लोगों ने अपनी भावनाएं साझा की हैं।
  2. पीएम ने कहा, “आज जब हम आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान गणतंत्र दिवस की चर्चा कर रहे हैं, तो मैं यहां एक दिलचस्प किताब का भी जिक्र करूंगा। कुछ हफ्ते पहले ही मुझे मिली इस किताब में एक बहुत ही रोचक विषय पर चर्चा की गयी है। इस book का नाम India – The Mother of Democracy है और इसमें कई बेहतरीन Essays हैं।”
  3. ई वेस्ट का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, “संयुक्त राष्ट्र की एक Report में बताया गया था कि हर साल 50 मिलियन टन E-Waste फेंका जा रहा है। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कितना होता है?”अगर E-Waste को ठीक से Dispose नहीं किया गया, तो यह, हमारे पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा सकता है। वहीं, अगर सावधानीपूर्वक ऐसा किया जाता है, तो, यह Recycle और Reuse की Circular Economy की बहुत बड़ी ताकत बन सकता है |”
  4. प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत में पिछले 11 वर्षों में पहली बार Domestic Patent Filing की संख्या Foreign Filing से अधिक देखी गई है। ये भारत के बढ़ते हुए वैज्ञानिक सामर्थ्य को भी दिखाता है। उन्होंने बताया, “आज Patent Filing में भारत की ranking 7वीं और ट्रेडमार्क्स में 5वीं है। सिर्फ पेटेंट्स की बात करें, तो पिछले पांच वर्षों में इसमें करीब 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।”
  5. अप्रैल 2023 में मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड होना है। इस एपिसोड के लिए केंद्र सरकार ने लोगो (Logo) और जिंगल (Jingle) बनाने का कॉम्पटीशन रखा है। ये प्रतियोगिता 18 जनवरी 2023 से शुरू हो चुका है जिसके लिए लोग अपने बनाए लोगो और जिंगल सबमिट कर रहे हैं। प्रतियोगिता में एंट्री की आखिरी तारीख 1 फरवरी है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सरकार की वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं।

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 29-01-2023 at 08:56 IST
अपडेट