scorecardresearch

MP: ‘तुष्टिकरण में व्यस्त रही कांग्रेस, नहीं दिया रेलवे पर ध्यान’, वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद विपक्ष पर बरसे मोदी

Bhopal-New Delhi Vande Bharat: पीएम मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

PM Narendra Modi | Rani Kamlapati railway station | Bhopal New Delhi Vande Bharat train
Bhopal-New Delhi Vande Bharat: भोपाल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फोटो सोर्स: ANI)

Bhopal-New Delhi Vande Bharat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (1 अप्रैल, 2023) को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई लोग मौजूद रहे। ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी ने कहा, ‘आज मध्यप्रदेश को अपनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिली है। इससे भोपाल और दिल्ली का सफर और तेज हो जाएगा। यह ट्रेन प्रोफेशनल्स के लिए, नौजवानों के लिए, कारोबारियों के लिए नई-नई सुविधा लेकर के आएगी। उन्होंने कहा कि रेलवे के इतिहास में कभी बहुत कम ऐसा हुआ होगा कि एक ही स्टेशन पर इतने कम अंतराल में किसी प्रधानमंत्री का दोबारा आना हुआ हो।

आधुनिक भारत में नई व्यवस्थाएं बन रहीं: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह आयोजन जिस आधुनिक और भव्य रानी कमलापित स्टेशन पर हो रहा है, उसका लोकार्पण करने का सौभाग्य भी आप सबने मुझे दिया था। आज मुझे यही से दिल्ली के लिए भारत के आधुनिकतम वंदे भारत ट्रेन को रवाना करने का अवसर दिया है। इस आधुनिक भारत में नई व्यवस्थाएं बन रही हैं, नई परंपराएं बन रही हैं… आज का कार्यक्रम इसी का एक उत्तम उदाहरण है। मोदी ने कहा कि आज एक अप्रैल के इस कार्यक्रम पर हमारे कांग्रेस के मित्र यह बयान ज़रूर देंगे कि ये मोदी तो ‘अप्रैल फूल’ बना रहा है, लेकिन आप देखिए…एक अप्रैल को ही यह ट्रेन चल पड़ी है। यह हमारे कौशल, सामर्थ्य और हमारे आत्मविश्वास का प्रतीक है।

21वीं सदी का भारत नई सोच के साथ आगे बढ़ रहा: मोदी

इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का भारत अब नए सोच और नए अप्रोच के साथ काम कर रहा है। पहले की सरकारें तुष्टीकरण में ही इतना व्यस्त रहीं कि देशवासियों के संतुष्टीकरण पर उनका ध्यान ही नहीं गया। वे वोटों के तुष्टीकरण में जुटे हुए थे और हम देशवासियों के संतुष्टीकरण में समर्पित हैं।कांग्रेस एक ही परिवार को देश का प्रथम परिवार मानती रही।

‘आजादी के दशकों बाद नॉर्थ-ईस्ट के राज्य रेलवे से नहीं जुड़े थे’

मोदी ने कहा कि आजादी के बाद उन्हें बना-बनाया रेलवे नेटवर्क मिला था, अगर तब की सरकारें चाहती तो बहुत तेजी से रेलवे को आधुनिक बना सकती थीं, लेकिन राजनीतिक स्वार्थ के लिए,रेलवे के विकास को ही बलि चढ़ा दिया गया। हाल तो यह था कि आजादी के दशकों बाद भी हमारे नॉर्थ-ईस्ट के राज्य रेलवे से नहीं जुड़े थे। वर्ष 2014 में आपने जब मुझे सेवा का मौका दिया, तो मैंने तय किया कि अब ऐसा नहीं होगा, रेलवे का कायाकल्प होकर रहेगा। बीते 9 वर्षों में हमारा ये निरंतर प्रयास रहा है कि भारतीय रेल दुनिया का श्रेष्ठ रेल नेटवर्क कैसे बने।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज रेलवे स्टेशनों का आधुनिकरण किया जा रहा है। आज देश के 6,000 स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा दी जा रही है। देश के 900 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी लगाने का काम पूरा हो चुका है। पहले सांसद चिट्ठी लिखते थे कि ट्रेन इस स्टेशन पर रूकने की व्यवस्था हो, यहां रोकी जाए, वहां रोकी जाए…यही आता था। आज मुझे गर्व है कि जब सांसद चिट्ठी लिखते हैं और मांग करते हैं कि हमारे यहां भी ‘वंदे भारत ट्रेन’ जल्दी से जल्दी चालू हो।

708 किलोमीटर का सफर तय करेगी वंदे भारत

भोपाल से चलने वाली यह ट्रेन दिल्ली तक जाएगी। यह ट्रेन सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर निकलेगी और 1 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी। वहीं ये ट्रेन नई दिल्ली से दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर निकलेगी तो यह भोपाल रात 10 बजकर 45 मिनट पर पहुंचा देगी। वंदे भारत ट्रेन के रूट की बात करें तो भोपाल से नई दिल्ली को चलने वाली ये ट्रेन 708 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इस दौरान वंदे भारत भोपाल, ग्वालियर और झांसी के साथ आगरा पर इसका स्टॉपेज होगा।

देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन

वंदे भारत एक्सप्रेस ने देश में यात्रियों की यात्रा को नए सिरे परिभाषित किया है। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (भोपाल) और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच शुरू की जा रही नई ट्रेन देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन होगी। वंदे भारत एक्सप्रेस को स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया। ट्रेन सेट अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है। यह रेल उपयोगकर्ताओं को तेज, आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करेगा। साथ यह ट्रेन देश पर्यटन के साथ-साथ आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगी।

इस साल के अंत में होना है मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव

पीएम मोदी के दौरे से पहले मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के विकास के लिए प्रधानमंत्री को श्रेय दिया। सीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रधानमंत्री का आगमन प्रदेश के लिए सौभाग्य का सूर्य उदय है। आज भोपाल आकर वे प्रदेश को वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने जा रहे हैं।’ मोदी के विजन से मध्यप्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में वर्तमान में भाजपा की सरकार है।

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 01-04-2023 at 16:31 IST