CAA पर धधक रही आग! PM मोदी ने महीने भर से भी कम वक्त में दूसरी बार रद्द किया असम दौरा, सीताराम येचुरी बोले- जनाक्रोश ने किया मजबूर
मोदी को यहां 10 जनवरी को तीसरे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 का उद्घाटन करना था, मगर आखिरी वक्त में इसे टालना पड़ा। बीते एक महीने से कम वक्त में ऐसा दूसरी बार है जब पीएम मोदी को अपना असम दौरा टालना पड़ा।

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ असम में विरोध-प्रदर्शन जारी है। प्रदेश में इसका असर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्राओं पर भी पड़ा है। मोदी को यहां 10 जनवरी को तीसरे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 का उद्घाटन करना था, मगर आखिरी वक्त में इसे टालना पड़ा। बीते एक महीने से कम वक्त में ऐसा दूसरी बार है जब पीएम मोदी को अपना असम दौरा टालना पड़ा। भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता रूपम गोस्वामी ने बुधवार को बताया था कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स का उद्घाटन करने के लिए मोदी को आमंत्रित करने के वास्ते प्रधानमंत्री कार्यालय को एक निमंत्रण भेजा गया था।
उल्लेखनीय है कि नागरिकता कानून के विरोध में सबसे आगे ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (आसू) और अन्य संगठनों ने धमकी दी थी कि अगर पीएम मोदी असम आए तो उन्हें लोगों के भारी गुस्से का सामना करना पड़ेगा। टीओआई की खबर के मुताबिक असम सरकार के एक अधिकारी ने बताया, ‘प्रधानमंत्री खेलो इंडिया यूथ गेम्स का उद्घाटन करने नहीं आ रहे। राज्य के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल कल (शुक्रवार) दिल्ली जा रहे हैं और संभावना है कि पीएम मोदी से उनकी मुलाकात हो। अगर हम 22 जनवरी को समापन समारोह के लिए पीएम को निमंत्रण दे सकते हैं, तो हम राज्य नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे।’
इसी बीच माकपा के नेता सीताराम येचुरी ने गुरुवार को कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) के खिलाफ जनता के गुस्से के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपनी असम यात्रा रद्द करनी पड़ी है। येचुरी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ सड़कों पर जनता का गुस्सा इतना ज्यादा और इस सीमा तक उपजा है कि मोदी को दो बार असम दौरा रद्द करना पड़ा।’’ माकपा महासचिव ने पूछा, ‘‘इससे पहले जनता के गुस्से के कारण किसी राज्य का दौरा नहीं कर पाने वाले प्रधानमंत्री कौन थे, खासकर वह राज्य जो उनकी अपनी ही पार्टी द्वारा शासित हो?’’
उल्लेखनीय है कि रंगारंग उदघाटन समारोह के साथ यहां तीसरे खेलो इंडिया युवा खेलों का आगाज होगा जिसमें 37 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 6800 खिलाड़ी 20 खेलों में हिस्सा लेंगे। केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू और असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल शुक्रवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में होने वाले उदघाटन समारोह में उपस्थित रहेंगे। कई स्टार खिलाड़ी इस मौके पर उपस्थित रहेंगे जिनमें फर्राटा धाविका हिमा दास भी शामिल हैं। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘इस प्रतियोगिता से भारत में खेल क्रांति की शुरुआत हुई है और हमें इस पर गर्व है कि इस बार इन खेलों का आयोजन असम में किया जा रहा है। मैं खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं। ’’