PM Narendra Modi Birthday Celebrations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (17 सितंबर, 2019) को 69 साल के हो गए और इस मौक पर उनके सैकड़ों प्रशंसक अपने प्रिय नेता का जन्मदिन धूमधाम से मनाने में जुटे हैं। इन्हीं प्रशंसकों में एक हैं सूरत के बेकर्स, जिन्होंने मोदी का जन्मदिन विशेष तरीके से मनाने की घोषणा की है। ब्रैडलाइनर बेकरी के मालिक ने घोषणा की है कि वो पीएम मोदी के जन्मदिन पर 700 फीट लंबा और 7,000 किलो वजनी केक काटेंगे। खास बात है कि केक सूरत के 700 सबसे ईमानदार लोगों द्वारा काटा जाएगा।
इसी तरह अतुल बेकरी ने कहा कि वह मोदी के जन्मदिन पर आदिवासी क्षेत्रों के 370 स्कूलों में 12,000 छात्र-छात्राओं के बीच खाने के पैकेट बाटेंगे, जो कुपोषण जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। अतुल बेकरी के मालिक अुल वेकरिया ने कहा, ‘फूड पैकेट न्यूट्रिशन, आयरन, फाइबर और विटामिन से भरपूर होंगे। इससे कुपोषण से लड़ने के लिए हम अपना दृढ़ संकल्प दिखाएंगे। हमार पीएम का सपना है कि भारत कुपोषण मुक्त हो और हम उनके इस सपने को पूरा करने में मदद करेंगे।’
सूरत बेकर्स की तरह वाराणसी में पीएम मोदी के प्रशंसक अरविंद सिन्हा ने भी रविवार को भगवान हनुमान के संकट मोचन मंदिर में सोने का मुकुट भेंट किया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने अरविंद सिन्हा के हवाले से बताया कि उन्होंने शपथ ली थी अगर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में दोबारा भाजपा सरकार बनती है तो 1.25 किलोग्राम का सोने का मुकुट मंदिर में भेंट करेंगे।
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। नायडू ने अपने संदेश में कहा कि मोदी के सक्षम नेतृत्व में देश लगातार प्रगति कर रहा है।
अमित शाह ने मोदी को बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘आपके नेतृत्व में उभरते नए भारत ने विश्व में एक मजबूत, सुरक्षित और विश्वसनीय राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है।’
रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत को प्रतिष्ठा की नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद की। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूं।’गौरतलब है कि मोदी का दिन आज बहुत व्यस्त है और वह अधिकतर समय गुजरात में रहेंगे। (भाषा इनपुट)
