पीएम मोदी के नाम जुड़ा एक और रिकॉर्ड, 2269 दिनों के कार्यकाल के बाद बने पहले ऐसे गैर कांग्रेसी पीएम
जवाहर लाल नेहरू अभी भी देश के सबसे ज्यादा समय तक पीएम रहने वाले नेता हैं। पंडित नेहरू 16 साल 286 दिन तक पीएम पद पर रहे थे। वहीं इंदिरा गांधी 11 साल 59 दिन तक इस पद पर रहीं थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक और कीर्तिमान जुड़ गया है। दरअसल पीएम मोदी सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री बन गए हैं। गुरुवार को पीएम ऑफिस में उनका 2,269वां दिन था। पीएम मोदी ने 26 मई, 2014 को अपना कार्यभार संभाला था। बता दें कि पीएम मोदी से पहले अटल बिहारी वाजपेयी के नाम यह कीर्तिमान था, जिन्होंने पीएम ऑफिस में 2,268 दिन बिताए थे। गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी का यह तीनों कार्यकाल का समय है।
सबसे पहले अटल बिहारी वाजपेयी ने साल 1996 में अपने पहले कार्यकाल में 13 दिन की सरकार चलायी थी। उसके बाद साल 1998-99 में वह 13 माह तक प्रधानमंत्री पद पर रहे थे। अपने तीसरे और अंतिम कार्यकाल में अटल बिहारी वाजपेयी 1999-2004 के बीच पूरे पांच साल के लिए पीएम पद पर रहे थे।
जवाहर लाल नेहरू अभी भी देश के सबसे ज्यादा समय तक पीएम रहने वाले नेता हैं। पंडित नेहरू 16 साल 286 दिन तक पीएम पद पर रहे थे। वहीं इंदिरा गांधी 11 साल 59 दिन तक इस पद पर रहीं थी। इनके बाद मनमोहन सिंह का नाम आता है, जिन्होंने पूरे 10 साल 4 दिन तक पीएम पद की जिम्मेदारी संभाली थी।
इस साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी लालकिले की प्राचीर से तिरंगा फहराने के साथ ही एक और कीर्तिमान रच देंगे। दरअसल पीएम मोदी सातवीं बार लाल किले से झंडा रोहण करेंगे। इसके साथ ही लालकिले से सबसे ज्यादा तिरंगा फहराने वाले पीएम की सूची में वह चौथे नंबर पर आ जाएंगे।
भारत के सबसे कम समय तक पीएम रहने का रिकॉर्ड पूर्व पीएम गुलजारी लाल नंदा के नाम है। दरअसल लाल बहादुर शास्त्री के निधन के बाद वह 13 दिनों तक कार्यवाहक पीएम बने थे। इससे पहले पंडित जवाहर लाल नेहरू के निधन के बाद भी वह 13 दिनों तक कार्यवाहक पीएम बने थे। इस तरह गुलजारी लाल नंदा कुल 26 दिनों तक ही देश के पीएम रहे थे।