PM Modi In Kashi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वाराणसी दौरे पर जा रहे हैं। वह अपने संसदीय क्षेत्र में देश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही जनता की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए 1780 करोड़ रुपये लागत की 28 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। साथ ही संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े आठ बजे दिल्ली से वाराणसी के लिए रवाना होंगे। वह सुबह 9:55 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दोपहर 2:45 बजे दिल्ली रवाना होंगे।
क्या रहेगा कार्यक्रम
पीएम मोदी हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचने के बाद सीधे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जाएंगे। इसके बाद वह दोपहर करीब 12 बजे संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में जनसभा को संबोधित करने के साथ विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी पूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को एक नया इंटीग्रेटेड पैक हाउस गिफ्ट में देंगे। इस सुविधा के बाद सब्जियों और फलों के भंडारण और पैकेजिंग के लिए और क्षेत्र से कृषि निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। यह जापान, ऑस्ट्रेलिया, कोरिया और यूरोप में बनारसी लंगड़ा आम, फूलगोभी, हरी मिर्च और टमाटर की आपूर्ति बढ़ाने के उद्देश्य से अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है।
रोपवे से कैसे आसान होगी राह
रोपवे के बनने के बाद काशी विश्वनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं की राह आसान होगी। पहले चरण में रोपवे कैंट रेलवे स्टेशन से शुरू होकर गोदौलिया चौराहे को जोड़ेगा। रोपवे कुल पांच स्टेशनों- कैंट रेलवे स्टेशन, विद्यापीठ स्टेशन, रथ यात्रा, गिरघर और गोदौलिया स्टेशन से होते हुए 4.5 किमी की दूरी तय करेगा। रोपवे के चालू हो जाने के बाद एक से डेढ़ घंटे का समय घटकर 16 मिनट हो जाएगा।
किन परियोजनाओं का होगा उद्घाटन
पीएम मोदी काशी में 1780 करोड़ रुपये की 28 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 20 परियोजनाओं का लोकार्पण और 8 परियोजनाओं का शिलान्यास पीएम के हाथों होना है। अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे के अलावा, 308.09 करोड़ की सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, 209.92 करोड़ सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम के फेज 2 और 3 आधुनिकरण, 186.72 करोड़ की ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल परियोजना, 45 करोड़ की आईआईटी बीएचयू में सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस ऑफ मशीन टूल्स डिवाइस की स्थापना की जाएगी।
इसके अलावा 28.23 करोड़ की लाल बहादुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एटीसी टावर एवं टेक्निकल ब्लाक, 19.49 करोड़ की ट्रांस वरुणा क्षेत्र में पेयजल योजना, 15.78 करोड़ की औद्योगिक क्षेत्र करखियाव में इंट्रीग्रेटेड पैक हाउस, 17.24 करोड़ जल संस्थान परिसर में 2 मेगावाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट, 5.89 करोड़ से कोनिया पंपिंग स्टेशन, 13.32 करोड़ से स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सड़कों का सुधार, 2.64 करोड़ से भुल्लनपुर में 300 लोगों की क्षमता का मल्टीपरपज हाल का निर्माण, 13 करोड़ से पुलिस लाइन में जलापूर्ति का कार्य ,1.33 करोड़ से बैरक और विवेचना कक्ष आदि परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।