पटना-इंदौर ट्रेन हादसा: 100 से ज्यादा की मौत, डिब्बे काटकर निकाले जा रहे हैं फंसे लोग
हादसा कानपुर से देहात जिले से करीब 100 किमी दूर पुखरायां में सुबह 3 बजे के बाद हुआ।

कानपुर देहात जिले में रविवार तड़के इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन (19321) के 14 डिब्बों के पटरी से उतर गई। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में मरने वालों की संख्या 100 पार कर चुकी है, वहीं 150 से ज्यादा घायल हो गए। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने बताया कि दुर्घटना कानपुर देहात जिले से करीब 100 किमी दूर पुखरायां में सुबह 3 बजे के बाद हुई, तब यात्री सो रहे थे। हादसे में ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। सबसे ज्यादा मौते S1 और S2 में हुई हैं। हादसे के दौरान यात्री एक दूसरे के ऊपर आ गिर, और कोच आपस में टकराकर बुरी तरह से पिचक गए।
किसने दिया कितना मुआवजा:
प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे में मरे और घायल हुए लोगों के लिए मुआवजे का एलान किया है। पीएम मोदी मृतकों के परिजनों को 2 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपए देंगे। वहीं, रेल मंत्रालय ने ऐलान किया है कि मरने वालों के परिवार को रेलवे 3.5 लाख रुपए देगा और गंभीर रूप के घाटल लोगों को 50 हजार रुपए देने की बात कही गई है। मामूली रूप से जख्मी लोगों को 25 हजार रुपए दिए जाएंगे।
Patna-Indore express derailed: PM Modi announces ex gratia of Rs 2 lakhs for next of kin of deceased, Rs. 50,000 for those seriously injured
— ANI (@ANI_news) November 20, 2016
इसके अलावा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मरने वाले के परिवार को 2 लाख रुपए और गंभीर रुप से घायल लोगों को 50 हजार रुपए देने का ऐलान किया है। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्वीट कर जानकारी दी कि “पुखरायां की ट्रेन दुर्घटना के मृतकों के परिजनों को 5 लाख रु. की आर्थिक सहायता दी जाएगी। गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रु. व घायलों को 25 हजार रु. दिए जाएंगे।”
Patna-Indore express derailed: MP CM announces Rs 2 lakh compensation for the families of deceased; Rs 50,000 for those critically injured.
— ANI (@ANI_news) November 20, 2016
रेल मंत्री ने दिए जांच के आदेश:
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस रेल हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। प्रभु ने कहा कि हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पीड़ितों की मदद के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। राजनाथ सिंह भी सुरेश प्रभु के साथ लगातार संपर्क में हैं। पीएम मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा, ‘पटना-इंदौर एक्सप्रेस के पटरी से उतरने पर हुए जानमाल के नुकसान से हुए दुख को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।’ उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘ट्रेन हादसे में घायल हुए लोगों के साथ मेरी दुआएं हैं। मैंने सुरेश प्रभु से बात की है, जो खुद इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं।’
वीडियो में देखिए, किस तरह किया गया बचाव कार्य:
#WATCH Rescue and relief ops underway after Patna-Indore express train derailed near Kanpur, which left 63 dead, over 150 injured. pic.twitter.com/iaeftJ7mS3
— ANI UP (@ANINewsUP) November 20, 2016
#WATCH: Police, NDRF teams conduct rescue & relief ops after Patna-Indore express train derailed near Kanpur, UP. 63 dead, over 150 injured. pic.twitter.com/prH9ULLhWH
— ANI UP (@ANINewsUP) November 20, 2016
#WATCH: Stranded passenger breaks down after surviving Patna-Indore express train derailment that left 63 dead. pic.twitter.com/tK6JUUDYG6
— ANI UP (@ANINewsUP) November 20, 2016
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।