Pathan Besharam Rang Controversy: शाहरुख खान (Shahrukh khan) की आने वाली फिल्म ‘पठान’ विवादों में घिरती नजर आ रही है। दरअसल इस फिल्म के एक गाने ‘बेशर्म रंग’ के रिलीज होने के बाद बवाल मचा है। इसमें फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भगवा बिकनी पहने नजर आ रही हैं। इसको लेकर हिंदू संगठनों के अलावा भाजपा नेताओं की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है।
Madhya Pradesh के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने दीपिका पादुकोण को टुकड़े-टुकड़े गैंग की बताया है। उन्होंने कहा, “फिल्म पठान (Pathan) के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है और गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है। गाने के दृश्यों व वेशभूषा को ठीक किया जाए अन्यथा फिल्म को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए,यह विचारणीय होगा।”
Pathan Controversy: भाजपा नेता राम कदम ने क्या कहा:
पठान को लेकर बढ़ते विवाद के बीच महाराष्ट्र भाजपा नेता राम कदम (BJP Leader Ram Kadam) ने कई ट्वीट कर कहा कि ऐसा करके जानबूझकर हिंदुत्व का अपमान किया गया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “पठान फिल्म को देश के कई साधू, संत, महात्मा सहित सोशल मीडिया पर भी कई हिंदू संगठन तथा करोड़ों लोग इस फिल्म को कड़ा विरोध कर रहे हैं। महाराष्ट्र में वर्तमान में हिंदुत्व विचारधारा वाली सरकार है। बेहतर होगा फिल्म निर्माता तथा दिग्दर्शक सामने आकर जो आपत्तिजनक बातें साधू संतों द्वारा कही जा रही हैं, उस पर स्पष्टता से अपना रुख रखें।”
राम कदम ने कहा, “यह निश्चित है कि महाराष्ट्र के भूमि पर हिंदुत्व का अपमान करने वाली कोई भी फिल्म हो या सीरियल, वह चल नही पायेगी।” उन्होंने सवाल किया कि JNUधारी द्वारा क्या ज़नेउ धारी विचारधारा को जानबूझकर आहत करने का क्या ये दुस्साहस है?
Pathan Film- शाहरुख खान क्या बोले
फिल्म को लेकर मचे बवाल के बीच शाहरुख खान ने कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के दौरान कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं जो सोशल मीडिया पर नकारात्मकता फैलाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे यह कहने में कोई आपत्ति नहीं कि लोग कुछ भी कर लें लेकिन जितने भी पॉज़िटिव लोग हैं सब ज़िंदा हैं।