Rahul Gandhi Speech On Adani: संसद के बजट सत्र में मंगलवार को उद्योगपति गौतम अडानी मामले पर राहुल गांधी का भाषण काफी चर्चा का विषय रहा, लेकिन स्पीकर को लगता है कि भाषण के कुछ हिस्से सदन की मर्यादा के अनुकूल नहीं हैं। लिहाजा उन्हें संसद के रिकार्ड से हटा दिया गया है। तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के भाषणों का कुछ हिस्सा भी रिकार्ड से हटा दिया गया है।
मंगलवार को राहुल गांधी के भाषण पर हुआ था हंगामा
इससे पहले मंगलवार को लोकसभा में बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गौतम अडानी और पीएम मोदी को लेकर कई बातें कही थीं। इसको लेकर सदन में हंगामा शुरू हो गया था। उनके भाषण पर सत्ता पक्ष की ओर से कई नेताओं ने जोरदार विरोध जताया और कांग्रेस नेता से माफी मांगने की मांग की।
रविशंकर प्रसाद बोले- जो खुद जमानत पर है, वह पीएम पर लगा रहा आरोप
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की टिप्पणियों को लेकर बुधवार को लोकसभा में कांग्रेस नेता पर पलटवार किया और आरोप लगाया कि ‘‘उस व्यक्ति ने प्रधानमंत्री पर आरोप मढ़े हैं जो खुद भ्रष्टाचार के मामले पर जमानत पर है।’’
बुधवार को चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा के सुकांत मजूमदार ने कहा कि मोदी सरकार पहले दिन से देशवासियों के जीवन को सुधारने में लगी है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के सदस्य भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं जिनके शासन वाले पश्चिम बंगाल में मंत्री तक भ्रष्टाचार के मामलों में जेल में हैं। लोक जनशक्ति पार्टी के प्रिंस राज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इतने दशक तक देश पर राज करने वाले लोगों को अब भारत जोड़ो यात्रा पर निकलना पड़ा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच का ही परिणाम है कि वे लोग श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहरा सके।
चर्चा में भाग लेते हुए बहुजन समाज पार्टी के गिरीश चंद्र ने कहा कि देश में गरीबी और बेरोजगारी दूर करने के लिए सरकार सही से प्रयास नहीं कर रही और राष्ट्रपति के अभिभाषण में भी इस बाबत कुछ नहीं कहा गया। उन्होंने दावा किया कि देश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अर्थव्यवस्था के मामले में भले ही दसवें स्थान से पांचवें स्तर पर पहुंच गया, लेकिन देश में गरीबों का स्तर और नीचे गिर गया है।