OROP: जंतर-मंतर पर पूर्व सैनिकों की रैली आज
प्रदर्शनकारी पूर्व सैनिक ईमानदार एवं सत्यनिष्ठ न्याय के वास्ते दबाव डालने के लिए कल यहां अपनी सैनिक एकता रैली करेंगे क्योंकि ...

प्रदर्शनकारी पूर्व सैनिक ईमानदार एवं सत्यनिष्ठ न्याय के वास्ते दबाव डालने के लिए कल यहां अपनी सैनिक एकता रैली करेंगे क्योंकि उन्होंने सरकार द्वारा घोषित वन रैंक वन पेंशन योजना खारिज कर दी है। हालांकि पूर्व सैनिकों के कुछ संगठनों ने इस रैली से खुद को अलग कर लिया है।
इंडियन एक्स सर्विसमैन मूवमेंट के अध्यक्ष मेजर जनरल सतबीर सिंह ने कहा, कल सुबह जंतर मंतर पर रैली होगी। हमने सात मुद्दे उठाए हैं, यदि सरकार उन्हें मान लेती है या हमें लिखित ठोस आश्वासन देती है, तो हम यहां से अपना बोरिया बिस्तर समेटने को तैयार हैं।
उन्होंने वित्तीय अनियमितताओं के आरोप को बकवास बताकर उसे खारिज कर दिया और कहा कि हर आने का हिसाब किताब है। उन्होंने कहा, हमारे पास सारे रिकार्ड और रसीद है। उपयुक्त ऑडिट कराया जाएगा।
हम अपने खिलाफ ऐसे आरोप का खंडन करते हैं। पूर्व सैनिकों के कई संगठन यूनाईटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन मूवमेंट के बैनर तले साथ आकर ओआरओपी को लागू करने की मांग को लेकर पिछले करीब तीन महीने से देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि इस सप्ताह इस फ्रंट में दरार पड़ गयी और विभिन्न गुट एक दूसरे के खिलाफ आरोप लगा रहे हैं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।