Read Also: असहिष्णुता विवाद पर आमिर खान ने दी सफाई तो टि्वटर पर चल पड़ा #BoycottDangal हैशटैग
अनेक लेखकों और कलाकारों ने कहा है कि मोदी सरकार के दौर में असहिष्णुता बढ़ी है। मोदी सरकार और भाजपा ने इसे राजनीति से प्रेरित कह कर इसे खारिज किया है। आडवाणी ने पार्टी अध्यक्ष के बतौर चुने जाने के बाद अमित शाह के साथ रविवार की मुलाकात पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। भाजपा ने कहा था कि शाह उनका ‘आशीर्वाद’ लेने उनके पास गए थे। पूर्व उप प्रधानमंत्री ने कहा कि ब्रिटिश राज में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कुचलने के प्रयास के खिलाफ लोगोंं ने संघर्ष किया था। उन्होंने आपातकाल का जिक्र करते हुए कहा कि जब ‘हमारी सरकार’ ने ऐसा करना चाहा तो लोगों ने संघर्ष किया।
आडवाणी ने कहा कि आज एकमात्र चिंता हर नागरिक में देशभक्ति जगाना होनी चाहिए कि कैसे हर क्षेत्र के लोग देशभक्त बनें। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर लोगों में देशभक्ति की भावना स्वाभाविक है लेकिन शिक्षा और खेल तथा अन्य तरीकों से इसे हमेशा जगाए रखने का प्रयास किया जाना चाहिए। भाजपा नेता और केन्द्रीय मंत्री नज्मा हेप्तुल्ला तथा राजीव प्रताप रूडी मौजूद थे।