NIA Raids: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने टारगेट किलिंग को लेकर कश्मीर एकसाथ कई इलाकों में छापेमारी की है। सूत्रों के अनुसार छापे आतंकी फंडिंग और अन्य आतंकवादी गतिविधियों के मामलों से संबंधित हैं। जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम ने शोपियां जिले के वाची एरिया, पुलवामा जिले के नेहमा, लिट्टर और कुलगाम जिले के फ्रेसल इलाके में एकसाथ छापेमारी की है। एनआईए की एक टीम अनंतनाग के अचवल जिले में भी पहुंची है।
क्यों हो रही छापेमारी?
एनआईए की यह छापेमारी अल्पसंख्यकों और सुरक्षा कर्मियों को टारगेट कर उनकी हत्या करने के मामले में की जा रही है। यह केस आतंकी गतिविधियों से जुड़े हैं। सूत्रों के मुताबिक एनआईए को जानकारी मिली है कि पाकिस्तान में बैठे प्रतिबंधित आतंकी ग्रुप के संपर्क में मौजूद हैंडलरों के जरिए इन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।
इस मामले में एनआईए ने स्वत: संज्ञान लेते हुए पिछले साल 21 जून को मामला दर्ज किया था। एजेंसी ने पिछले साल 23 दिसंबर को कुलगाम, पुलवामा, अनंतनाग, सोपोर और जम्मू जिलों में जम्मू और कश्मीर में 14 स्थानों पर तलाशी भी ली थी। तलाशी के दौरान, एजेंसी के अधिकारियों ने तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक सामग्री जैसे डिजिटल डिवाइस, सिम कार्ड और डिजिटल स्टोरेज डिवाइस बरामद किए।