तापसी पन्नू का फैन मैं भी हूं, दो फिल्में देखी उनकी, डिबेट में बोले किसान नेता- यहां तक ठीक, पर सरकार के खिलाफ क्यों बोलते हो
किसान नेता ने कहा कि ये पहले तो सरकार की हर बात पर आलोचना करते हैं फिर सही में कार्रवाई होती है तो विक्टिम कार्ड खेलते हैं।

न्यूज 18 इंडिया पर डिबेट के दौरान किसान नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि तापसी पन्नू का फैन मैं भी हूं मैंने दो फिल्में देखीं हैं उनकी। एक फिल्म वह जो कि आतंकवाद के खिलाफ बनी थी और जिसमें तापसी इंटेलिजेंस अफसर का रोल कर रही थी। यहां तक तो ठीक पर 350 करोड़ में कितने जीरों होते हैं मुझे तो यही नहीं मालूम। चाहे मुद्दा कोई भी हो ये लोग सरकार के खिलाफ क्यों बोलते हैं? ये पहले तो सरकारी की हर बात पर आलोचना करते हैं फिर सही में कार्रवाई होती है तो विक्टिम कार्ड खेलते हैं। अफसोस इस बात से होता है कि मोदी का विरोध करते-करते भारत का विरोध करने लग जाते हैं। किसान आंदोलन की आड़ में क्या चाहते हैं? कैसे भी लोगों से समर्थन ले लेंगे क्या?
डिबेट में एंकर अमीश देवगन ने पैनलिस्ट से पूछा कि आपका आंदोलन तो किसानों और कृषि कानूनों को लेकर है तो तापसी और अनुराग कश्यप पर जांच को गलत क्यों बता रहे हैं? अपनी सरकार चलाना चाहते हैं क्या? खुलकर पार्टी बनाइए और मोदी के खिलाफ चुनाव लड़िए। इस पर पैनलिस्ट ने कहा कि मोदी सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों को नुकसान पहुंचा रही है। इस पर एंकर ने टोका कि सर आप किसान नेता हैं कि अब लीगल एक्सपर्ट भी हो गए हैं?
पैनलिस्ट ने कहा कि मैं एक जानी मानी मैग्जीन को कोट कर रहा था। इस पर एंकर ने कहा कि कुछ लोगों के लिए तो मिया खलीफा भी फेमस है। लोग उनका भी हवाला देते हैं।
#आर_पार
हर मुद्दे पर सरकार के खिलाफ क्यों बोला जाता है, मोदी विरोध के नाम पर भारत का विरोध क्यों? विक्टिम कार्ड खेलते हैं और देश का पैसा चोरी करते हैं- सुनिए किसान नेता चौधरी विरेंद्र सिंह को-#Farmers #ITRaid @AMISHDEVGAN pic.twitter.com/KSaqn5wZLA— News18 India (@News18India) March 4, 2021
पैनलिस्ट ने कहा कि मोदी सरकार अपने विरोधियों पर झूठा देशद्रोह का आरोप लगाती है। क्योंकि अदालत में उसमें से एक भी साबित नहीं हो पाता है।
पैनलिस्ट बोले कि कोर्ट ने कहा है कि सरकार का विरोध करना देशद्रोह नहीं होता है। एंकर ने पूछा कि किसान आंदोलन की आड़ में राजनीति करना कहां तक जायज है?
पैनलिस्ट ने कहा कि क्या मोदी सरकार ने हमारा वोट नहीं लिया था? हम किस चीज का विरोध करेंगे किस चीज का समर्थन करेंगे ये हम तय करेंगे।
एंकर ने कहा कि दिशा रवि को तो अदालत ने जमानत दी है किसान आंदोलन कैसे दे देगा? पैनलिस्ट ने कहा कि सरकार हमारी नहीं सुनेगी तो वोट प्रभावित करेंगे। वोट की चोट करेंगे।