scorecardresearch

New Parliament Inauguration: दो फेज में होगा उद्घाटन! सुबह होगी पूजा, ये रही डिटेल

19 विपक्षी दलों ने संसद के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का फैसला लिया है।

New Parliament Inauguration
नए संसद भवन का उद्घाटन (फोटो- इंडियन एक्सप्रेस)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (28 मई) को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे, जो राष्ट्र को समर्पित होगा। इस कार्यक्रम का नेतृत्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे। हालांकि, उद्घाटन समारोह के बारे में ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं की गयी है पर सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि उद्घाटन दो चरणों में होगा।

सूत्रों ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि उद्घाटन समारोह से पहले की रस्में सुबह शुरू होंगी जिनके संसद में गांधी प्रतिमा के पास एक पंडाल में आयोजित होने की संभावना है। पीएम मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और सरकार के कुछ वरिष्ठ मंत्रियों के समारोह में शामिल होने की संभावना है।

लोकसभा स्पीकर की कुर्सी के बगल में स्थापित किया जाएगा ‘सेंगोल’

जानकारी के मुताबिक, पूजा के बाद गणमान्य लोग नए भवन में लोकसभा के कक्ष और राज्यसभा कक्ष के परिसर का निरीक्षण करेंगे। संभावना है कि कुछ अनुष्ठानों के बाद लोकसभा कक्ष में स्पीकर की कुर्सी के ठीक बगल में पवित्र ‘सेंगोल’ स्थापित किया जाएगा, जिसके लिए इसे डिजाइन करने वाले मूल जौहरी सहित तमिलनाडु के पुजारी मौजूद रहेंगे। सूत्रों का कहना है कि नए संसद भवन के परिसर में एक प्रार्थना समारोह भी आयोजित किया जाएगा।

दो चरणों में होगा समारोह

सुबह का चरण करीब 9:30 बजे समाप्त होगा, जिसके बाद उद्घाटन समारोह का दूसरा चरण दोपहर में पीएम मोदी सहित सभी गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में लोकसभा कक्ष में राष्ट्रगान के गायन के साथ शुरू होने की उम्मीद है। इस चरण के दौरान, उप राज्यसभा सभापति हरिवंश द्वारा भाषण दिया जाएगा, जो राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की ओर से एक लिखित बधाई संदेश पढ़ेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का लिखित संदेश भी पढ़ा जाएगा।

इसके साथ ही नई संसद के निर्माण की प्रक्रिया, भवन और उसके महत्व के बारे में बात करने के लिए उपस्थित गणमान्य सदस्यों को दो शॉर्ट ऑडियो-वीडियो फिल्में भी दिखाई जाएंगी। लोकसभा अध्यक्ष इस अवसर पर भाषण देंगे। सूत्रों ने एएनआई को बताया कि पीएम मोदी ऐतिहासिक अवसर पर एक सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री इस अवसर पर अपना भाषण भी देंगे, जिसके बाद महासचिव लोकसभा धन्यवाद प्रस्ताव देंगे।

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 26-05-2023 at 08:57 IST
अपडेट