केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है। शुक्रवार सुबह उन्होंने दावा किया कि सीएम ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का अपमान किया है।
पटेल के मुताबिक, “केजरीवाल की हाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीछे नजर आए झंडे में हरी पट्टी के साथ छेड़छाड़ की गई थी और वह बड़ी नजर आ रही थी, जबकि सफेद पट्टी वाला हिस्सा कम था।” पटेल ने इसे फ्लैग कोड ऑफ इंडिया का उल्लंघन करार दिया। साथ ही इस बारे में केंद्र सरकार और दिल्ली के उप-राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर झंडा सही कराए जाने की मांग की है।
पटेल के पत्र में कहा गया है, “जब भी सीएम केजरीवाल टेलीविजन पर आकर ब्रीफिंग देते हैं, मेरा ध्यान उनके पीछे लगा हुआ झंडा खींच लेता है…यह संविधान का उल्लंघन है। राष्ट्रीय ध्वज को साज-सज्जा के मकसद से इस्तेमाल किया जाता है।”
बकौल केंद्रीय मंत्री, “ऐसा लगता है कि बीच की पट्टी वाले हिस्से को छोटा कर हरी को बड़ा किया गया हो। राष्ट्रीय ध्वज को लेकर गृह मंत्रालय के नियमों के हिसाब से यह चीज नहीं होती है। मैं यह बात सीएम के संज्ञान में लाना चाहता हूं, जिन्होंने इस बात को जान कर या फिर अनजाने में नजरअंदाज कर दिया।”
दरअसल, बीते कुछ हफ्तों में केजरीवाल ने जितनी बार भी राष्ट्रीय राजधानी को मीडिया के जरिए संबोधित किया था, तब उस दौरान उनके पीछे बैकग्राउंड में दोनों तरफ तिरंगे नजर आते थे। वह इस दौरान कोरोना पर दिल्ली के हाल और आगे की रणनीति पर अपनी बात रखते थे।