scorecardresearch

Covid-19 New Cases: देश में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 के नए मामले, बीते 24 घंटों में 3,095 केस

Covid-19 News Updates In India: वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 15,208 है।

coronavirus | covid-19 | corona case in india
भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़े मामले (फाइल फोटो- पीटीआई)

Coronavirus in India: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। शुक्रवार को जारी आंकड़ों को मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के 3,095 मामले सामने आये हैं। वहीं वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 15,208 है। सक्रिय मामले 0.03 प्रतिशत हैं जबकि रिकवरी दर वर्तमान में 98.78 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों में कुल 1,390 लोग ठीक हुए। गोवा और गुजरात में दो-दो मरीजों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में गुरुवार को 12.48 प्रतिशत की सकारात्मकता दर के साथ 295 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए। बुधवार को दिल्ली में 300 मामले दर्ज किए गए थे। दिल्ली में positivity rate 13.89 प्रतिशत हो गई है।

इस बीच उत्तर प्रदेश जहां कोविड मामले तेजी से बढ़ रहा है, यहां सरकार ने सभी फ्रंटलाइन कर्मचारियों और सरकारी और निजी अस्पतालों को ‘अलर्ट मोड’ पर रखा है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने निर्देश दिया है कि सभी पॉजिटिव सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाए। वहीं दिल्ली में सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को स्थिति का जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने घोषणा की कि अरविंद केजरीवाल समीक्षा करेंगे।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कहा है कि इन्फ्लूएंजा के मामलों की संख्या में वृद्धि इन्फ्लुएंजा उप-प्रकार H3N2 वायरस के कारण है। H3N2 वायरस अन्य उप-प्रकारों की तुलना में अधिक अस्पताल में भर्ती होने का कारण बन रहा है। लक्षणों में बहती नाक, लगातार खांसी और बुखार शामिल हैं।

दैनिक और साप्ताहिक positivity rate क्रमशः 2.61 प्रतिशत और 1.91 प्रतिशत दर्ज की गई है। जबकि कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 4.47 करोड़ दर्ज की गई है। इस बीच राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत अब तक 220.65 करोड़ कोविड वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। महाराष्ट्र में 30 दिनों में सक्रिय कोविड मामलों में 15 गुना वृद्धि देखी गई है इसने वायरस के प्रसार के बारे में एक नई चिंता पैदा कर दी है। गुरुवार को राज्य में 694 नए कोविड मरीज दर्ज किए गए, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 3,016 हो गई।

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 31-03-2023 at 11:01 IST
अपडेट