Video: मुस्लिम पैनलिस्ट ने कश्मीरी पंडित से पूछा- आप डर क्यों रहें हैं, जवाब मिला- आप लोगों से कश्मीर में भी डर लगता है
बहस के दौरान इफरा खान ने 2004 में मारे गए मुस्लिमों की और कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के मौत के आंकड़ों की तुलना कर रही थी। इस पर बीजेपी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा कि कश्मीरी पंडितों की मौत को लेकर हिंदू ,मुस्लिम, सिख की मौत से इस तरह नहीं जोड़ा जा सकता है।

कश्मीरी पंडितों को कश्मीर में फिर से बसाने के मुद्दें को लेकर एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान कश्मीरी पंडित सुशील पंडित और मुस्लिम इफरा खान के बीच तीखी बहस हुई। इफरा खान ने सवाल करते हुए पूछा कि आप डर क्यों लगता है। इस पर सुशील पंडित ने कहा कि आप लोगों से कश्मीर में भी डर लगता है और यहां भी डर लग रहा है।
दरअसल, बहस के दौरान इफरा खान ने 2004 में मारे गए मुस्लिमों की और कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के मौत के आंकड़ों की तुलना कर रही थी। इस पर बीजेपी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा कि कश्मीरी पंडितों की मौत को लेकर हिंदू ,मुस्लिम, सिख की मौत से इस तरह नहीं जोड़ा जा सकता है। इस बीच एक दर्शक ने कहा कि क्या कश्मीरी पंडितों ने कभी किसी को मारा है, हम लोग भी आतंकवादी बन सकते थे लेकिन हमने ऐसा नहीं किया। आप लोगों ने मिलिटैंसी को अपनाया हमने ऐसा नहीं किया।
#ये_देश_है_हमारा
इफरा जान की बात पर भड़के कश्मीरी पंडित@AMISHDEVGAN pic.twitter.com/sdvGdyFEFf— News18 India (@News18India) March 15, 2020
इस सवाल के जवाब के दौरान इफरा खान जवाब दे रही थी जिस पर सुशील पंडित बीच में बोल पड़े। इस पर इफरा खान ने कहा कि आप सुनते क्यों नहीं आप लोगों को डर लगता है। इस पर सुशील पंडित ने कहा कि हम कश्मीर में भी आप से डरते थे और यहां भी आप से डरते हैं। सुशील पंडित ने कहा कि जिसने भी हथियार उठाया वह मारा जाएगा। इस पर इरफा ने कहा कि सुशील पंडित ने जो बात कही इससे इंसाफ नहीं होता है।आप बोलने नहीं दे रहे हैं। आप लोग मुझे सुनते क्यों नहीं है। इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई जिसके बाद एंकर के बीच बचाव के बाद दोनों को चुप कराया गया।