Myanmar Air Strike: भारत के मिजोरम (Mizoram) से सटी सीमा पर म्यांमार सेना ने विद्रोही-संगठनों के कैंप पर एयर स्ट्राइक (Air Strike) की है। इस हमले में म्यांमार (Myanmar) के विद्रोही संगठनों से जुड़े कुछ लोगों के हताहत होने की खबर है। हालांकि, भारत की सुरक्षा से जुड़े सूत्रों ने साफ कर दिया है कि इस एयर-स्ट्राइक से भारत की सीमा में कोई नुकसान नहीं हुआ है।
Mizoram से लगी भारत की सीमा पर म्यांमार की Air Strike
मंगलवार को मिजोरम से लगी भारत की सीमा पर एक प्रमुख विद्रोही शिविर पर म्यांमार सेना ने बमबारी की। एयर स्ट्राइक के चलते शिविर के करीब राज्य के चम्फाई जिले के इलाकों में भय और दहशत फैल गई है। एयर स्ट्राइक के दौरान कम से कम एक गोला भारत की ओर गिरा। चम्फाई जिले के एक अधिकारी के अनुसार कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन सीमा के पास एक नदी तट पर एक ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया।
Chin राज्य के कैंप विक्टोरिया पर हवाई हमले
म्यांमार के अन्य हिस्सों में इस तरह की हवाई बमबारी ने बांग्लादेश और थाईलैंड के साथ तनाव पैदा कर दिया है। म्यांमार की सेना ने मंगलवार (10 जनवरी) दोपहर चिन राज्य के कैंप विक्टोरिया पर हवाई हमले शुरू किए और यह रात तक जारी रहा। चिन ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन ने कहा कि हमलों में उसके पांच कैडर, जिनमें दो महिलाएं हैं मारे गए। बुधवार को भी छापेमारी हुई थी।
जानकारी के मुताबिक, म्यांमार की सैन्य सरकार के निर्देश पर मंगलवार (10 जनवरी) को चिन नेशनल आर्मी (CNA) के विक्टोरिया कैंप पर एरियल-स्ट्राइक को अंजाम दिया गया है। गौरतलब है कि चिन नेशनल आर्मी ने म्यांमार के सैन्य-शासन के खिलाफ विद्रोह छेड़ रखा है। भारत के उत्तर-पूर्व राज्य मिजोरम से सटी म्यांमार की सीमा में विक्टोरिया कैंप में सीएनए का मुख्यालय है। इसी मुख्यालय पर म्यांमार की सेना ने अपने लड़ाकू विमानों से बम गिराए हैं।
India की सीमा पर क्षतिग्रस्त हुआ ट्रक
कैंप विक्टोरिया के 2 से 5 किमी के दायरे में मिजोरम के फारकॉन गांव के निवासी बमबारी की आवाज सुनकर घबरा गए। टियाउ नदी के भारतीय किनारे पर काम करने वाले लोग बम की आवाज सुनकर अपने घरों में भाग गए। हालांकि, भारत की ओर से कोई इस एयर स्ट्राइक पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। भारतीय सैन्य सूत्रों ने कहा कि बम नदी में गिर गया था। चम्फाई जिले में स्थित मिजोरम सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि भारत की सीमा पर एक ट्रक हमले में क्षतिग्रस्त हो गया। अधिकारी ने कहा कि वे क्षेत्र पर कड़ी नजर रख रहे लेकिन कोई तत्काल प्रभाव नहीं पड़ा है।