मोदी सरकार ने महंगाई से बड़ी राहत दी है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG cylinder) के दामों में सरकार ने कटौती की है। 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये की कटौती की गई है। दाम घटने के बाद अब दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,028 रुपये होगी। वहीं सरकार ने घरेलू रसोई गैस (domestic LPG prices) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।
दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब ₹2028
दामों में कटौती के बाद दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब ₹2028 हो गई है। वहीं कोलकाता में कीमत ₹2132, मुंबई में कीमत ₹1980 और चेन्नई में कीमत ₹2192.50 हो गई है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती होने के बाद व्यापारियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। लगातार बढ़ती महंगाई से ये परेशान थे।
14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर के रेट पिछले महीने की तरह ही हैं। पिछले महीने केंद्र ने घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी। गौरतलब है कि सरकार ने मार्च में वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमतों में 350 रुपये की बढ़ोतरी की थी और अब शनिवार को 92 रुपये की कटौती की गई है।
घरेलू एलपीजी सिलेंडरों (domestic LPG cylinders) के विपरीत वाणिज्यिक गैस की दरों में उतार-चढ़ाव होता रहता है। 1 अप्रैल 2022 को दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल गैस सिलेंडर 2,253 रुपये में मिल रहा था और आज कीमतें 2,028 रुपये तक घटा दी गई हैं। पिछले एक साल में सिर्फ दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 225 रुपये की कमी की गई है।
बता दें कि अलग से केंद्र सरकार ने प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) योजना के लाभार्थियों को घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देने की घोषणा कर चुकी है। पिछले महीने, सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur) ने कहा था कि उज्ज्वला योजना के 9.59 करोड़ लाभार्थियों को प्रति वर्ष 14.2 किलोग्राम एलपीजी गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। केंद्र ने रिफिल की सीमा साल में 12 बार तय की है।