राजस्थान: जोधपुर में क्रैश हुआ MIG-27 फाइटर जेट, हादसे की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश
MIG-27 Plane Crash: इंडियन एयर फोर्स ने राजस्थान के जोधपुर में हुए मिग-27 हादसे की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए हैं।

MIG 27 Plane Crash: राजस्थान के जोधपुर में एक MIG-27 विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। फाइटर जेट में मौजूद दोनों पायलटों ने सही समय पर खुद को बाहर निकाल लिया। जोधपुर के रिहाइशी इलाकों के ऊपर से उड़ान भर रहा फाइटर जेट दो घरों से टकराकर क्रैश हो गया है। हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
#FirstVisuals MiG 27 aircraft crashes near Jodhpur. Pilot escapes unhurt. 2 houses damaged, no injuries reported. pic.twitter.com/E5pGuEnqP2
— ANI (@ANI_news) June 13, 2016
जहां विमान क्रैश हुआ, वहां के दो घरों के डैमेज होने की खबर है। शुरुआती रिपोर्ट बताती हैं कि यह एक ट्रेनिंग उड़ान थी क्योंकि जेट में दो पायलट मौजूद थे। मिग-27 विमान के क्रैश होने की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।
UPDATE: Court of Inquiry ordered as MiG 27 aircraft crashes near Rajasthan's Jodhpur. Pilots escape unhurt.
— ANI (@ANI_news) June 13, 2016
MIG-27 इंडियन एयर फोर्स के सबसे पुराने फाइटर जेट्स में से एक है, इसे जल्द ही फोर्स से बाहर किया जाएगा।
हादसे से जुड़ी अन्य जानकारियों की प्रतीक्षा की जा रही है।