माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला इन दिनों भारत दौरे पर हैं। पिछले सात महीनों में यह उनका तीसरा भारत दौरा है। सोमवार को उन्होंने सुबह दूरसंचाए एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की। दोनों के बीच डिजिटल इंडिया में माइक्रोसाॅफ्ट के योगदान को बढ़ाने पर चर्चा हुई। उसके बाद नडेला ने दिल्ली में माइक्रोसाॅफ्ट के एक कार्यक्रम में शिरकत की।
CEO @Microsoft @satyanadella met me today. Discussed in enhancing cooperation with Microsoft towards @_DigitalIndia. pic.twitter.com/wDF21IHzAY
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) May 30, 2016
माइक्रोसाॅफ्ट के कार्यक्रम में बोलने पहुंचे सत्या ने ग़ालिब का शेर पढ़कर शुरुआत की। उन्होंने कहा, “हजारों ख्वाहिशें ऐसी कि हर ख्वाहिश पर दम निकले, बहुत निकले मेरे अरमां मगर, फिर भी कम निकले।” उनके इस शेर पर काफी देर तक हाल तालियों से गूंजता रहा।
कार्यक्रम में उन्होने कहा, “एप्स की दुनिया में बड़े बदलाव आ रहे हैं। यह एप्स मानव की क्षमता को और बढ़ा रही हैं। हम ऐसी दुनिया में हैं जिसमें लोग डिजिटली कहीं से भी किसी भी वक्त किसी भी जगह पर कनेक्ट हो सकते हैं। हम भविष्य के लिए जो एप्स बनाने जा रहे हैं वो गेमचेंजर साबित होंगी। जब आप दुनिया को देखने का अपना नजरिया बदलते हैं तो दुनिया भी बदलने लगती है। मैं चाहता हूं कि भारत के लिए ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार किया जाए जहां से भारतीयों के आइडिया का इस्तेमाल उनके विकास में हो सके।”