Rajiv Pratap Rudy: बीजेपी नेता और बिहार के सारण से लोकसभा सांसद राजीव प्रताप रूडी का फ्लाइट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो में राजीव प्रताप रूडी फ्लाइट में अनाउंसमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में रूडी को विमान चालक दल और खुद के संक्षिप्त परिचय के साथ यात्रियों का स्वागत करते हुए देखा जा सकता है। जब भाजपा सांसद फ्लाइट में अनाउंसमेंट कर हैं, उस वक्त प्लाइट में सवार लोग उनकी तरफ देख रहे हैं तो कई यात्री उनका वीडियो बना रहे थे।
रूडी के पास एकमात्र लाइसेंस प्राप्त वाणिज्यिक पायलट सांसद होने का विश्व रिकॉर्ड है। रिपोर्टों में दावा किया गया कि मानद आधार पर, वह अपने फ्लाइंग लाइसेंस को सक्रिय रखने के लिए नियमित अंतराल पर इंडिगो के साथ उड़ान भरते हैं। राजीव प्रताप रूड़ी इससे पहले नागरिक नागरिक उड्डयन मंत्री भी रह चुके हैं।
राजीव प्रताप रूडी के वीडियो पर जानिए क्यो बोले यूजर
भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी के इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिय पर यूजर अपनी तरह-तरह प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। मीरा मोहंती नाम की एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘जब आपको अपने जीवन के लिए एक राजनेता पर भरोसा करना होता है।’ मीरा मोहंती के ट्वीट पर उल्लास उमेश हुंका नाम के एक यूजर ने मीरा को रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘डियर मीरा, वो हवाई जहाज उड़ाने वाले राजनेता नहीं, बल्कि पायलट हैं, दो पेशों की तुलना करना पूरी तरह से अव्यवहारिक है। वह सिर्फ आपको ही नहीं, बल्कि खुद को भी उड़ा रहा (प्लाइट में सवार) है। वो कोई गली के आत्मघाती हमलावर नहीं हैं।
प्रकाश खंडेलवाल नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘हमें भारत में इस तरह के राजनीतिक नेताओं की अधिक आवश्यकता है, जो अच्छे पढ़े-लिखे हैं और जरूरत पड़ने पर ऐसे कर्तव्यों का पालन कर सकते हैं। जय भारत जय बिहार।’
c
इससे पहले फरवरी में रूडी ने दूसरी बार राफेल लड़ाकू विमान में उड़ान भरकर अपने विमानन करियर में एक अनूठी उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने बेंगलुरु में चल रहे एयरो इंडिया 2023 में फाइटर जेट में 40 मिनट की उड़ान भरी। रूडी ने 2017 में बेंगलुरु में एयरो इंडिया इवेंट में पहली बार राफेल में उड़ान भरी थी।