जाने माने वकील राजीव धवन ने बुधवार (27-11-2019) को कहा कि सिर्फ हिंदुओं की वजह से देश की शांति भंग होती है। यहां सबसे पहले आपको बता दें कि राजीव धवन अयोध्या केस में मुस्लिम पक्ष के वकील थे। राजीव धवन ने कहा कि ‘सिर्फ हिंदुओं ही देश की शांति को नुकसान पहुंचाते हैं मुस्लिम ऐसा कभी नहीं करते।’ राजीव धवन ने कहा कि मुस्लिम पक्ष के लोग अयोध्या पर आए फैसले पर पुनर्विचार याचिका दायर नहीं करेंगे और उन्होंने यह भी कहा कि मुस्लिमों के साथ अन्याय हुआ है।
‘टाइम्स नाऊ’ से बातचीत के दौरान राजीव धवन ने यह बयान दिया है। मुस्लिमों के साथ अन्याय हुआ और अयोध्या विवाद केस में उन्होंने ऑफर किये गये कोई जमीन को कबूल नहीं करना चाहिए। राजीव धवन का यह बयान उस वक्त आया है जब All India Muslim Personal Law Board (AIMPLB) ने कहा है कि वो इस मामले में अदालत के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगी। AIMPLB ने कहा था कि यह हमारा संविधानिक अधिकार है और हम पुनर्विचार याचिका दायर करेंगे।
बता दें कि बीते 9 नवंबर को बरसों पुराने अयोध्या विवाद पर देश की सबसे बड़ी अदालत ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया था। सुप्रीम कोर्ट ने विवादित जमीन का मालिकाना हक ‘रामलला ‘को दिया था। अदालत ने अयोध्या में मंदिर के लिए ट्रस्ट बनाने का आदेश भी दिया था। अदालत ने मुस्लिमों को अयोध्या में ही मस्जिद बनाने के लिए 5 एकड़ भूमि अलग से दिये जाने का फैसला सुनाया था। अदालत में निर्मोही अखाड़े की याचिका खारिज हो गई थी। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद ऐसा माना जा रहा है कि अरसे से चले आ रहे इस विवाद का अब अंत हो चुका है।
हालांकि कोर्ट के फैसले के बाद मुस्लिम पक्ष ने इस फैसले पर अपनी असंतुष्टि जाहिर की थी। AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने अपने बयान में कहा था कि मुसलमानों को मस्जिद के लिए मिली जमीन को नहीं कबूल करना चाहिए। उन्होंने कहा था कि यह विवाद जमीन के टुकड़ों का नहीं बल्कि मुसलमानों के अधिकार का था।
