Saket Gokhale: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता साकेत गोखले (Saket Gokhale) की गिरफ्तारी को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री (West Bengal CM) ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने गुजरात पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोमवार (16 जनवरी, 2023) को उन्होंने कहा कि गोखले की गिरफ्तारी के बाद गुजरात पुलिस ने दिल्ली में बंगाल सरकार के गेस्ट हाउस से अवैध रूप से सीसीटीवी फुटेज जब्त की थी। उनका यह भी कहना है कि इस काम में दिल्ली पुलिस ने गुजरात पुलिस की मदद की थी।
बगैर अनुमति बंगाल भवन में प्रवेश पर कानूनी का कार्रवाई का दिया निर्देश
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी को निर्देश दिए हैं कि अगर भविष्य में कोई बगैर अनुमति के गेस्ट हाउस के परिसर में प्रवेश करे तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। मुर्शिदाबाद के सागरदिघी में एक सरकारी कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “गुजरात पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से नई दिल्ली में बंगा भवन के सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर लिया था …. मैं इस दुस्साहस (सीसीटीवी फुटेज को जब्त करने) की निंदा करती हूं। बंगा भवन बंगाल सरकार की संपत्ति है और मैं मुख्य सचिव से कहना चाहूंगी कि अगर कोई बिना अनुमति के परिसर में प्रवेश करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।”
गुजरात पुलिस से किया सवाल- आपको ये करने का अधिकार किसने दिया?
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे अपने दिल्ली दौरों के दौरान अक्सर अभिषेक बनर्जी के घर पर रहती हैं, लेकिन जब अकेले यात्रा करती हैं तो बंगाल भवन में रहती हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल भवन में मुख्य न्यायाधीश राजनेता, राज्यपाल और पत्रकार हर समय वहां रहते हैं और गुजरात पुलिस ने उनके सभी फुटेज जब्त कर लिए हैं। उन्होंने गुजरात पुलिस से सवाल करते हुए कहा, “वे क्या जानना चाहते हैं? उन्हें ऐसा करने का अधिकार किसने दिया?” उन्हें ऐसा करने का अधिकार किसने दिया?” ममता ने स्पष्ट रूप से उस तारीख का उल्लेख नहीं किया जिस दिन सीसीटीवी फुटेज को जब्त किया गया था, लेकिन उन्होंने कहा कि यह घटना गोखले की गिरफ्तारी के बाद हुई है।
साकेत गोखले को तीसरी बार किया गया गिरफ्तार
उन्होंने आगे कहा कि टीएमसी के एक सामाजिक कार्यकर्ता को गुजरात पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया। उन्हें एक बार राजस्थान के एक हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था और अदालत द्वारा जमानत दिए जाने के बाद भी उन्हें फिर से बंगाल भवन में गिरफ्तार किया गया था।
बता दें कि गुजरात पुलिस ने 29 दिसंबर को गोखले को बंगाल भवन से गिरफ्तार किया था। पिछले साल गुजरात में एक पुल गिरने से हुए हादसे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के मोरबी यात्रा को लेकर उन्होंने ट्वीट किया था। इस संबंध में यह टीएमसी नेता की तीसरी गिरफ्तारी थी। तीसरी गिरफ्तारी दो बार अदालत द्वारा जमानत दिए जाने के बाद हुई।