आरजेडी, शिवसेना के बाद ममता को मिला NCP, JMM का भी साथ, बोलीं- कितनी भी फोर्स भेज दें मोदी, जीत टीएमसी की
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी चाहे कितना भी फ़ोर्स बंगाल में भेज दें लेकिन जीत तृणमूल कांग्रेस की ही होगी।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने 291 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इस चुनाव में भाजपा को हराने के लिए अधिकांश विपक्षी दलों ने तृणमूल को समर्थन देने का ऐलान किया है. राजद, शिवसेना, समाजवादी पार्टी के अलावा झारखण्ड मुक्ति मोर्चा और एनसीपी ने भी तृणमूल कांग्रेस का साथ देने की घोषणा की है। प्रेस कांफ्रेंस में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने के दौरान ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हल्ला बोला।
उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने के अलावा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी चाहे कितना भी फ़ोर्स बंगाल में भेज दें लेकिन जीत तृणमूल कांग्रेस की ही होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बंगाल में चाहे 8 चरण में चुनाव हो या फिर 294 चरण में लेकिन वो हमसे चुनाव नहीं जीत सकते हैं। आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बंगाल में 120 रैली ही क्यों ना कर लें लेकिन हम भी पूरे दम ख़म से अंत तक लड़ाई लड़ेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम किसी भी धर्म विशेष के लिए काम नहीं कर रहे हैं बल्कि सबको साथ लेकर चल रहे हैं।
After RJD, SP, Shiv Sena, TMC has received support from JMM and NCP for Bengal assembly poll: Mamata Banerjee
— Press Trust of India (@PTI_News) March 5, 2021
प्रेस कांफ्रेंस में ममता बनर्जी ने कहा कि मैं नंदीग्राम से चुनाव लडूंगी। मैं 9 मार्च को नंदीग्राम जा रही हूं और 10 मार्च को मैं हल्दिया में अपना नामांकन दाखिल करूंगी। ममता बनर्जी के नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की घोषणा पर भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो ने कहा कि हम ममता बनर्जी को नंदीग्राम से हराएंगे। शुभेंदु अधिकारी वहां से लड़ेंगे तो वे ममता बनर्जी को हराएंगे। ममता बनर्जी कई सालों से भवानीपुर सीट से जीत रही थी। उन्होंने वह सीट छोड़ दी है। उन्हें मालूम है इस सीट से लड़ने से उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा।
ममता ने उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए कहा कि मुझे लोगों का आशीर्वाद चाहिए। सिर्फ तृणमूल कांग्रेस ही बंगाल के विकास के लिए काम कर सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमने पिछले 10 सालों में काफी मेहनत की है। हम कोरोना और अम्फान जैसी चुनौतियों से भी निपटने में सफल रहे हैं। इस दौरान ममता ने तीसरी बार विधानसभा चुनाव जीतने का वादा किया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार सत्ता में आने के बाद हम राज्य में विधान परिषद् का गठन कराएँगे ताकि वहां वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को बैठाया जा सके।
आपको बता दूँ कि इस बार पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान होगा। 294 सीटों के लिए वोटिंग 27 मार्च, 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल, 29 अप्रैल को होगी। वहीँ मतगणना 2 मई को की जाएगी। इस चुनाव में ममता बनर्जी ने 291 सीटों के लिए अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं वहीँ 3 सीटें सहयोगी पार्टी के लिए छोड़ी गयी है।