scorecardresearch

Lok Sabha Elections 2024: ममता ‘दीदी’ ने विपक्षी दलों से की बड़ी अपील, बोलीं- लड़ाई आम नागरिकों और BJP के बीच

Mamata Banerjee ने बीजेपी को ‘दुशासन’ करार देते हुए कहा कि इसने “LIC और SBI को बेचकर देश को बर्बाद कर दिया है।”

Mamata Banerjee, Mamata Banerjee News,
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने बीजेपी को ‘दुशासन’ करार दिया (ANI)

लोकसभा चुनाव 2024 में अभी समय है लेकिन तमाम विपक्षी दलों ने अपनी तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस चुनाव में दिल्ली की ‘कुर्सी’ पर नजर टिकाए बैठी हैं। चुनाव से पहले उन्होंने विपक्षी दलों से बड़ी अपील की है।

ममता बनर्जी ने बुधवार को सभी दलों से 2024 के लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर बीजेपी से लड़ने का आग्रह किया।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी सभी धर्मों के लोगों को भारतीय लोकतंत्र को बचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के वास्ते एकजुट होना चाहिए।

उन्होंने कहा 2024 के संसदीय चुनाव में देश के नागरिकों और भाजपा के बीच की लड़ाई होगी।

राज्य के प्रति केंद्र सरकार के कथित भेदभावपूर्ण रवैये के विरोध में कोलकाता में दो दिवसीय धरना शुरू करने वाली तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने बीजेपी को ‘दुशासन’ करार देते हुए कहा कि इसने “LIC और SBI को बेचकर देश को बर्बाद कर दिया है।” उन्होंने कहा, “भारत में हर राजनीतिक दल को इस भाजपा सरकार को हटाने के लिए एकजुट होना चाहिए। ‘दुशासन’ भाजपा को हटाओ और देश के आम आदमी तथा भारतीय लोकतंत्र को बचाओ।”

ममता के भतीजे ने बोला पीएम पर हमला

TMC के वरिष्ठ नेता और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी को एक समुदाय के बारे में उनकी टिप्पणी के लिए लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराया जा सकता है, तो महिलाओं की भावनाओं को आहत करने के लिए इसी तरह की कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ क्यों नहीं की जा सकती।

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के खिलाफ तंज करके प्रधानमंत्री ने महिलाओं की भावनाओं को आहत किया है। टीएमसी के महासचिव ने एक रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पार्टी के विधिक प्रकोष्ठ से कहा कि वह पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ एक मामला दर्ज कराये। उन्होंने मांग की कि जनजातीय समुदाय की एक महिला मंत्री का ‘अपमान’ करने के मामले में विधानसभा की सदस्यता से शुभेंदु को अयोग्य ठहराया जाये। (इनपुट- भाषा)

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 29-03-2023 at 21:01 IST
अपडेट