scorecardresearch

Karnataka : मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया पीएम मोदी के बयान पर पलटवार, पूछा-जेपी नड्डा का रिमोट कंट्रोल किसके पास है?

Karnataka : प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक के बेलगाव में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर कहा था कि वह अध्यक्ष (कांग्रेस) बन गए हैं, लेकिन रिमोट कंट्रोल किसी और के पास है।

Mallikarjun Kharage II Congress II lalu Prasad Yadav
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (ट्विटर/खड़गे)

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करते हुए भाजपा पर पलटवार किया। उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘रिमोट कंट्रोल’ वाले बयान पर पूछा कि भाजपा प्रमुख जे पी नड्डा का रिमोट कंट्रोल कहां है? भाजपा सरकार पर पार्टी नेता ने राहुल गांधी को सच बोलने के लिए परेशान करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह ऐसी इन सब से डरते नहीं हैं और मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।

पीएम मोदी ने क्या कहा था?

प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक के बेलगाव में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर कहा था कि वह अध्यक्ष (कांग्रेस) बन गए हैं, लेकिन रिमोट कंट्रोल किसी और के पास है। पीएम मोदी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए 27 फरवरी को कहा था, ‘इससे पता चलता है कि खड़गे सिर्फ निमित्त कांग्रेस अध्यक्ष हैं और उनके साथ जिस तरह का बर्ताव किया जा रहा है, उसे देखकर हर कोई देख और समझ सकता है कि रिमोट कंट्रोल किसके हाथ में है।

इसके जवाब में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ठीक है, मेरा रिमोट कंट्रोल किसी और के पास है, लेकिन नड्डा (भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा) का रिमोट कंट्रोल कहां है? वह पार्टी की राज्य इकाई द्वारा आयोजित एक युवा सम्मेलन ‘युवा क्रांति समावेश’ को संबोधित कर रहे थे। इसकार्यक्रम में राहुल गांधी भी मौजूद थे।

इस दौरान उन्होने संसद के रिकॉर्ड से राहुल गांधी के अडाणी को लेकर उठाए गए सवालों को हटाए जाने पर भी सवाल उठाया। उन्होने कहा “राहुल गांधी ने अडाणी को लेकर कुछ कहा तो उनके भाषण को रिकॉर्ड में नहीं रखा गया, मेरा बयान भी राज्यसभा की कार्यवाही से हटा दिया गया, यह लोकतंत्र है, इस तरह इस देश में लोकतंत्र चलाया जा रहा है।

उन्होने कहा “आपकी (भाजपा सरकार की) ईडी, सीबीआई या सीवीसी हम पर हावी नहीं हो सकते, हम उनसे डरते नहीं हैं। राहुल गांधी न कभी डरे हैं और न कभी डरेंगे। वह सच बोलते हैं, और ऐसे व्यक्ति को परेशान किया जा रहा है। उन्हें ऐसा करने दो, क्या वे उन्हें जेल में डाल देंगे? हम हर चीज के लिए तैयार हैं”

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 21-03-2023 at 07:54 IST
अपडेट