Congress President: कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) का कहना है कि कांग्रेस की दमदार वापसी के लिए हम एक रोडमैप बना रहे हैं। 2024 के आम चुनाव को लेकर उन्होंने कहा, “वो अभी दूर है। इतनी जल्दी निर्णय पर ना पहुंचें। कांग्रेस जिंदा थी और हमेशा जिंदा रहेगी। कांग्रेस देश के लिए सबकुछ कर सकती है और करती रहेगी।”
कांग्रेस के लिए गांधी परिवार एक जरूरत की तरह: खड़गे
‘आज तक’ पर एक कार्यक्रम के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “कांग्रेस के लिए गांधी परिवार एक जरूरत की तरह से है। वो हमारे मार्गदर्शक हैं। पार्टी की बेहतरी के लिए उनसे अच्छा कौन सोच सकता है। हम सभी उनकी बात तो सुनते हैं और हमें ऐसा करना भी चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस कमजोर नहीं है। उसे केवल एक सही दिशा में काम करने की जरूरत है। हम ऐसा कर रहे हैं। पार्टी को ट्रैक पर लाने के लिए एक रोडमैप तैयार किया गया है।
समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठजोड़ के लिए हम हमेशा तैयार: खड़गे
उन्होंने कहा कि कांग्रेस बीजेपी को हराने के लिए प्रतिबद्ध है और वो इस काम में दूसरे दलों से मदद लेने में या उनकी मदद करने से नहीं हिचकेगी।उनका कहना था कि चुनाव में समान विचारधारा वाले दलों से गठजोड़ के लिए हम हमेशा तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि आज जरूरी है कि हम ऐसे लोगों को आगे बढ़ाएं जो पार्टी के लिए अच्छे साबित हो सकते हैं। हम इसी लीक पर काम कर रहे हैं।
गुजरात में हार पर मायूस नहीं कांग्रेस
खड़गे ने कहा कि गुजरात की हार से उन्हें कोई मायूसी नहीं है। उन्होंने कहा कि वे इवेंट मैनेजमेंट नहीं करते हैं, जीत पर सामान्य रहते हैं और हार को भी हम इसी तरह से लेते हैं। गुजरात में केवल 17 सीटों पर जीत को लेकर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में आगे पीछे होता रहता है। बीजेपी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कभी बीजेपी के संसद में केवल 2 सांसद थे। वहीं, उन्होंने हिमाचल में हार को लेकर बीजेपी पर तंज कसा। हिमाचल प्रदेश में सीएम की रेस में कौन है? इस सवाल पर खड़गे का कहा कि आब्जर्वर वहां गए हैं।