21 मई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम जनता को महंगाई से बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल पर क्रमशः 8 रुपए और 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी को कम करने का ऐलान किया था। इस कटौती के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में क्रमश: 9 रुपए 50 पैसे और 7 रुपए घट गए। वहीं केंद्र के इस फैसले के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने भी पेट्रोल पर लगने वाले वैट में कटौती की है।
क्या होगी नई कीमत: महाराष्ट्र सरकार की तरफ से जानकारी दी गई है कि अब पेट्रोल की कीमत में 2 रुपये 8 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 1 रुपये 44 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। वहीं इस कटौती के बाद मुंबई में पेट्रोल 109 रुपये 27 पैसे प्रति लीटर डीज़ल 95 रुपये 84 पैसे प्रति लीटर मिलेगा। इससे पहले रविवार को मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर रहा।
इससे पहले शनिवार को सीतारमण ने जानकारी देते हुए कहा था, “हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कमी कर रहे हैं। इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी।”
इसके अलावा उन्होंने राज्य सरकारों से भी इसी तरह की कटौती करने का आग्रह किया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मैं सभी राज्य सरकारों, खासकर उन राज्यों से जहां पिछली बार कटौती नहीं की गई थी, इस बार इस तरह की कटौती करने की अपील करती हूं।”
माना जा रहा है कि वित्त मंत्री की अपील के बाद राज्यों ने अपने यहां कटौती करनी शुरू कर दी है। बता दें कि इन कटौती से आम जनता को महंगाई की मार से थोड़ी राहत जरुर मिलेगी। गौरतलब है कि वित्त मंत्री ने पेट्रोल डीजल के अलावा उज्ज्वला योजना का लाभ पाने वाले लाभार्थियों को साल में 12 सिलेंडरों पर 200 रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया।