मनी लॉन्ड्रिंग केसः Shivsena विधायक प्रताप सरनाईक के घर छापा, बेटे को ED ले गई साथ
अफसरों ने समाचार एजेंसी PTI को इस बारे में बताया कि नेता के खिलाफ यह ऐक्शन मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में हुआ है।

महाराष्ट्र में Shivsena विधायक प्रताप सरनाईक की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मंगलवार सुबह थाणे स्थित उनके आवास और दफ्तर पर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के दस्ते ने छापा मारा। अफसरों ने समाचार एजेंसी PTI को इस बारे में बताया कि नेता के खिलाफ यह ऐक्शन मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में हुआ है।
समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा को आधिकारिक सूत्रों ने इस बाबत बताया कि केन्द्रीय एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत ठाणे और मुम्बई में सरनाईक से जुड़े 10 ठिकानों पर छापेमारी की।
आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘‘‘टॉप्स ग्रुप’ (सुरक्षा मुहैया कराने वाली कम्पनी) के प्रमोटर और उससे संबंधित लोगों सहित राजनेताओं के यहां छापेमारी की जा रही है।’’ सरनाईक महाराष्ट्र विधानसभा में ओवला-माजीवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।
Maharashtra: Shiv Sena MLA Pratap Sarnaik’s residence and office in Thane being raided by officials of Enforcement Directorate.
Visuals from his residence. https://t.co/tjk81hxPn5 pic.twitter.com/czcwIsuQR6
— ANI (@ANI) November 24, 2020
तलाशी अभियान के बाद ईडी के अफसरों ने थाणे स्थित ठिकाने से सरनाईक के बेटे विहंग सरनाईक को हिरासत में ले लिया और उसे अपने साथ ले गए।
Maharashtra: Enforcement Directorate officials detain Shiv Sena MLA Pratap Sarnaik’s son Vihang Sarnaik (in blue shirt) from their residence in Thane. https://t.co/Wd3RqIPi68 pic.twitter.com/YQQE2sRPDu
— ANI (@ANI) November 24, 2020
उधर, संजय निरुपम ने वीडियो संदेश जारी कर बताया- ईडी की कोई रेड राजीनिति से प्रेरित नहीं होनी चाहिए, बल्कि तथ्य यह है कि शिवसेना के कई नेताओं ने अथाह संपत्ति भ्रष्टाचार के जरिए जुटाई है। ऐसे मामलों की जांच की जानी चाहिए। मैं खासतौर पर थाणे से विधायक के बारे में नहीं जानता हूं, पर सत्य जांच के बाद ही उजागर होगा।
No #ED raid should be politically motivated but the fact is several Shiv Sena leaders have gathered enormous properties by corrupt means. Such cases must be investigated generally.I don’t know particularly about Thane MLA. Truth will only come out after investigation. pic.twitter.com/VFQMrd1zXY
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) November 24, 2020
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।