मध्य प्रदेश के सतना में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति पर लाठी-डंडे बरसाकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है मूर्ति क्षतिग्रस्त करने वाले लोगों ने अपने मुंह पर गमछा बांधा हुआ है और प्रतिमा पर ताबड़तोड़ लाठी-डंडे बरसा रहे हैं। साथ ही शिवराज सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगा रहे हैं।
इस वीडियो पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, “यह वीडियो मध्य प्रदेश के सतना जिले का है। जहां देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.जवाहरलाल नेहरू जी की प्रतिमा को कुछ असामाजिक तत्व क्षतिग्रस्त कर रहे है। यह घटना बेहद निंदनीय है।”
एक और ट्वीट में उन्होंने कार्रवाई की मांग करते हुए लिखा, “मै सरकार से मांग करता हूं कि इस पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो और प्रतिमा की सुरक्षा की व्यवस्था हो।” बता दें कि यह मूर्ति सतना शहर में संयुक्त कलेक्ट्रेट से कुछ ही फासले पर धवारी चौराहे पर लगी है। वहीं वीडियो मंगलवार की शाम का बताया जा रहा है। जिसपर पुलिस ने इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की बात कही है।
ग्रेटर नोए़डा में भाजपा नेता का बवाल: बता दें कि यूपी के ग्रेटर नोएडा पुलिस थाने में एक भाजपा नेता की बदतमीजी का वीडियो सामने आया है। जिसको लेकर आरोप है कि भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राज नागर शहर के बीटा-2 थाने में कुछ युवकों को लेकर घुस गए और पुलिसकर्मियों को धमकाने लगे। भाजपा नेता ने महिला पुलिसकर्मियों के सामने आपत्तिजनक शब्दों का भी प्रयोग किया। पुलिसकर्मियों के विरोध करने पर राज नागर ने कहा कि ‘इंस्पेक्टर तुम्हारा दिमाग ठीक नहीं है।’
दरअसल आरोपी थाने में अपने एक साथी को छुड़वाने पहुंचे थे। जिसपर पहले बहस शुरू हुई और भाजपा नेता उग्र रूप में आ गये। मामले में जिलाध्यक्ष राज नागर पर आरोप है कि वह रोडरेज के आरोपी युवक को थाने से छुड़ा कर ले गए। हालांकि भाजपा नेता ने इन सारे आरोपों को खारिज किया है। नागर ने कहा कि पुलिस ने उनके पदाधिकारी को अवैध हिरासत में रखा था।